scriptकुत्तों का हुआ सामूहिक शादी समारोह, बंधन में बंधे 21 जोड़े | Mass dog wedding organized in Beijing | Patrika News
दुनिया अजब गजब

कुत्तों का हुआ सामूहिक शादी समारोह, बंधन में बंधे 21 जोड़े

यह कुत्तों का सबसे बड़ा सामूहिक शादी समरोह था जिसका आयोजन एक बड़ी कंपनी ने किया

Apr 21, 2015 / 03:56 pm

Anil Kumar

Mass Dog Weeding

Mass Dog Weeding

बीजिंग। अब तो अपने इंसानो के सामूहिक शादी समरोह के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन हाल ही में कुत्तों का सामूहिक शादी समारोह भी बड़ी धूम धाम से हुआ है। इस सामूहिक शादी समारोह में 21 जोड़े (42 कुत्ते-कुत्तियां) शादी के बंधन में बंध कर एक दूसरे के जीवन साथी बने।

महंगी लग्जरी गाडियों में आए दूल्हे-दुल्हनें
जी हां, यह अमीर लोगों के पालतू कुत्तों का सामूहिक समारोह था जिसका आयोजन चीन की राजधानी बीजिंग में किया गया। इस समारोह का आयोजन एक एप डवलपमेंट कंपनी और इन पालतू कुत्तों के मालिकों ने मिलकर किया। शादी के खूबसूरत कपड़ों में सजे-धजे कुत्ते-कुत्तियां महंगी लग्जरी गाडियों में बैठकर शादी समारोह स्थल पहुंचे।

जानवरों के प्रति सद्भाव दिखाना था मकसद
कुत्तों के इस शादी समारोह का आयोजन करने वाली कंपनी के एक अधिकारी के मुताबिक इसका आयोजन पालतू जानवरों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाना और उनकी सामाजिक जीवन में प्रगति का संदेश देना था। अधिकारी का कहना था कि यह पहला मौका है जब ऎसा कार्यक्रम किया गया, लेकिन अब आगे ऎसे कार्यक्रम होते रहेंगे।

Home / Duniya Ajab Gajab / कुत्तों का हुआ सामूहिक शादी समारोह, बंधन में बंधे 21 जोड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो