31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में रहना चाहते हैं तो खर्च करने होंगे केवल 500 रुपए

इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति 500 रुपए अदा कर 24 घंटे जेल के अंदर रह सकता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Sep 01, 2016

Arrested

Arrested

संगारेड्डी। क्या आप सलाखों के पीछे समय बिताना चाहते हैं और हिरासत में रहने का अनुभव हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको केवल 500 रुपए खर्च करने होंगे। तेलंगाना के मेदक जिले में औपनिवेशिक युग की जेल है, जहां एक दिन रुकने के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होता है।

यह सेंट्रल जेल 220 साल पुरानी है और संगारेड्डी में स्थित है। इसे अब संग्रहालय में बदल दिया गया है। इसका निर्माण 1796 में उस समय हुआ था जब हैदराबाद में निजामों का शासन था। जेल विभाग ने उनलोगों के लिए अनोखी स्कीम चलाई है जिन्हें सलाखों के पीछे समय बिताने की चाहत है। इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति 500 रुपए अदा कर 24 घंटे जेल के अंदर रह सकता है।

जेल में रहने के दौरान कैदियों को खादी की बनी कैदियों वाली पोशाक, एक स्टील की प्लेट और ग्लास, एक मग, नहाने और कपड़ा धोने के साबुन, बिस्तर और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। शैकिया कैदियों के लिए वहां कोई काम निर्धारित नहीं हैं, लेकिन उनको अपने बैरक को साफ करना होता है। वे अगर चाहें तो वहां ठहरने के दौरान पौधे लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader