
Arrested
संगारेड्डी। क्या आप सलाखों के पीछे समय बिताना चाहते हैं और हिरासत में रहने का अनुभव हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको केवल 500 रुपए खर्च करने होंगे। तेलंगाना के मेदक जिले में औपनिवेशिक युग की जेल है, जहां एक दिन रुकने के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होता है।
यह सेंट्रल जेल 220 साल पुरानी है और संगारेड्डी में स्थित है। इसे अब संग्रहालय में बदल दिया गया है। इसका निर्माण 1796 में उस समय हुआ था जब हैदराबाद में निजामों का शासन था। जेल विभाग ने उनलोगों के लिए अनोखी स्कीम चलाई है जिन्हें सलाखों के पीछे समय बिताने की चाहत है। इस स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति 500 रुपए अदा कर 24 घंटे जेल के अंदर रह सकता है।
जेल में रहने के दौरान कैदियों को खादी की बनी कैदियों वाली पोशाक, एक स्टील की प्लेट और ग्लास, एक मग, नहाने और कपड़ा धोने के साबुन, बिस्तर और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। शैकिया कैदियों के लिए वहां कोई काम निर्धारित नहीं हैं, लेकिन उनको अपने बैरक को साफ करना होता है। वे अगर चाहें तो वहां ठहरने के दौरान पौधे लगा सकते हैं।
Published on:
01 Sept 2016 02:27 pm

बड़ी खबरें
View Allदुनिया अजब गजब
ट्रेंडिंग
