scriptनिर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मकान मालिक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, तराई का काम कर रहा मृतक | Worker dies due to high tension wire in Durg | Patrika News
दुर्ग

निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मकान मालिक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, तराई का काम कर रहा मृतक

मृतक बिल्डिंग में तराई का काम कर रहा था। इसी दौरान वह नजदीक से गुजरने वाले हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से बुरी झुलसने से उसकी मौत हो गई।

दुर्गSep 27, 2021 / 01:04 pm

Dakshi Sahu

निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, तराई का काम कर रहा मृतक

निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, तराई का काम कर रहा मृतक

दुर्ग. निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति की सोमवार को हाईटेंशन तार (high tension wire) की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना दुर्ग के शक्तिनगर वार्ड 18 की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मकान मालिक परमेश्वर यादव उर्फ मोटू बिहारी के रूप में हुई है। घटना सुबह लगभग सात बजे के आस-पास की है। मृतक बिल्डिंग में तराई का काम कर रहा था। इसी दौरान वह नजदीक से गुजरने वाले हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से बुरी झुलसने से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो लोग झुलसे, बारिश से बचने खड़े थे पेड़ के नीचे
….

मौके पर पहुंची पुलिस शव किया बरामद
शक्ति नगर में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत की सूचना पर मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां अधेड़ व्यक्ति का शव बुरी तरह झुलसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को बरामद कर दुर्ग जिला अस्पताल की मरच्यूरी में रखवा दिया है। टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीएम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Hindi News/ Durg / निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मकान मालिक की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत, तराई का काम कर रहा मृतक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो