28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Air Force One’ है दुनिया का सबसे ताकतवर विमान, पकड़ सकता है 965km/h घंटे की रफ्तार, जानें इसकी 10 बड़ी बातें

जानिए कितना खास है american president donald trump का 'Air Force One'

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Feb 19, 2020

_10_fascinating_facts_about_air_force_one.jpg

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (american president donald trump) दो दिवसीय दौरे पर भारत रहे हैं।राष्ट्रपति अपनी पत्नी लेडी मेलिना ट्रंप 9lady melania trump) के साथ 'एयरफोर्स वन' (Air Force One) विमान से भारत में आने को तैयार हैं। 'एयरफोर्स वन' दुनिया का सबसे सुरक्षित विमान माना जाता है। आज हम आपको इस प्लेन के बारे में दस अहम बाते जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप भी दंग रह जाएगें।

1- एयरफोर्स वन बोइंग 747-200बी श्रेणी का विमान है। लेकिन ये बोइंग के नियमित यात्री विमान से इतर हवा में ईंधन भर सकता है।

2- व्हाइट हाउस की वेबसाइट के मुताबिक इस विमान का "दायरा असीमित" है। ये राष्ट्रपति को दुनिया के हर कोने में ले जाने में सक्षम है।

3- एयरफोर्स वन में अत्याधुनिक सुरक्षित संचार उपकरण दिए गए हैं. ये अमेरिका में हमला होने की सूरत में विमान को मोबाइल कमांड सेंटर की तरह उपयोग किया जा सकता है।

4- 4,000 वर्ग फीट आंतरिक स्‍पेस वाले इस विमान में एक समय में सौ लोगों के खाना बन सकता है। इसके अलावा इसमें राष्‍ट्रपति के साथ आने वालों के लिए कमरे भी बने हैं।

5- एयरफोर्स वन पर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका लिखा है।

6- एयर फोर्स वन 965 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड से उड़ सकता है। साथ ही इसमें सर्जरी और मेडिकल की तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

7- एयर फोर्स वन विमान 70 मीटर लंबा है।इस विमान को हवा में उड़ान भरते होटल की तरह है।

8- एयर फोर्स वन का संचालन एयरलिफ्ट ग्रुप करते हैं। साथ ही वो इसके रख रखाव पर भी ध्‍यान देते है।

9- 1962 में निर्मित एयरफोर्स वन में उड़ान भरने वाले राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी पहले राष्‍ट्रपति थे।

10- एयर फोर्स वन में ऑपरेटिंग टेबल भी है और राष्‍ट्रपति के ब्‍लड ग्रुप से मैच करता हुआ ब्‍लड भी रेफ्रीजरेटर में रखा गया है।

Story Loader