18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर सुनें वो 10 गानें, जो भक्तों को कर देंगे झूमने पर मजबूर

12 अगस्त को मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हिन्दू धर्म के अनुसार जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है।

2 min read
Google source verification
10 super hit songs of Shri Krishna Janmotsav

10 super hit songs of Shri Krishna Janmotsav

नई दिल्ली। भगवान श्रीकृष्ण ( Shree krishna janmashtami ) के जन्म दिन को पूरा देश बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है यह दिल भी हिंदूओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है इस त्यौहार केवल अपने देश में ही नही विदेशों में तक पूरे भक्ति भाव के साथ श्रृद्धालू मनाते है। हिन्दू धर्म के अनुसार जन्माष्टमी भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। लेकिन इस बार 11 और 12 अगस्त के बीच में लोगों को उलझन है।

भगवान श्रीकृष्ण ( Shree krishna janmashtami 2020 ) के जन्मोत्सव की तैयारी पूरे देश में जोरशोर से शुरू हो गई है। इस बार12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाया जायेगा। कहते हैं कि भगवान कृष्ण का जन्म आधी रात को 5000 साल पहले इस धरती पर हुआ था। तब से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी( Shree krishna janmashtami 2020 ) का पर्व मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के भजन और गानों ( Krishna Janmashtami mp3 Songs ) से भक्तों में एक नया जोश उभर कर सामने आता है फिर गाने यदि सुपरहिट हों तो फिर क्या कहना...। आज हम आपको बता रहे हैं भगवान श्रीकृष्ण के भजनों की वो टॉप लिस्ट ( Janmashtami song mp3 ), जिनसे सुनने को बाद आप ऐसे मंत्रमुग्ध हो जाएंगे कि आपको साक्षात् श्रीकृष्ण के पास होने का आभास होने लगेगा।

1. बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया, का करे यशोदा मैया... ढूंढे रे अखियां उसे चहुंओर जानें कहां छुप गया नंदकिशोर

2. बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया, का करे यशोदा मैया... ढूंढे रे अखियां उसे चहुंओर जानें कहां छुप गया नंदकिशोर

3. यशोमती मैया से बोले नंदलाला... राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला

4. बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृजवाला... ग्वाल बाल एक-एक से पूंछे कहां है मुरलीवाला

5. ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे... तुम्हरे बिन हमरा कोनो नाही

6. रात भादौ की थी छाई काली घटा कृष्णा का जन्म लेना गजब हो गया

7. मोहन की द्वारका में चलके सुदामा आया

8. आरती कुंजबिहारी की श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की। गले में बैजन्तीमाला बजावैं मुरलि मधुर बाला॥

9. हरे कृष्ण हरे कृष्ण , कृष्ण कृष्ण हरे हरे |

10. मुझे अपने ही रंग में रंगले मेरे यार सांवरे मेरे यार सांवरे, दिलदार सांवरे ऐसा रंग तू रंग दे