
भगवान शंकर की पूजा में करें इन 10 चीजों का इस्तेमाल, हर समस्या को होगा समाधान
नई दिल्ली।भगवान शंकर को देवों के देव महादेव कहा जाता है। उनकी पूजा का सबसे उत्तम दिन सोमवार का माना जाता है। सोमवार के दिन भगवान शंकर की सच्चे मन से पूजा और अर्चना करने से निश्चित रूप से जीवन में सकारात्मक परिणाम नज़र आने लगते है। शिव पूजा से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और जीवन के हर प्रकार के दोष का हमेशा के लिए खत्म करते हैं।
1.भगवान शिव की पूजा में बिल्वपत्र का इस्तेमाल करना बहुत फ़ायदेमंद माना जाता है। माना जात है कि बिल्वपत्र चढ़ाने से नुकसान भी फायदे में बदल जाता है।
2.शिव पूजा में मंत्र उच्चारण का बहुत महत्व होता है, मंत्र का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से निरंतर कार्य में प्रगति और सफलता मिलने लगती है।
3.शिवलिंग पर शहद चढ़ाने का भी खास महत्व होता है इससे दोष और दरिद्रता का नाश होता है और नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव से छुटकारा मिलता है।
4.गाय का कच्चा दूध भी शिवलिंग पर चढाना लाभकारी माना जाता है। शिवलिंग पर दूध अर्पण करने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
5.शिवलिंग पर सुगंधित इत्र अर्पण करने से भी खास लाभ मिलता है इसके प्रभाव से जीवन की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।
6.देसी घी अर्पण करने से भी खास फायदा मिलता है इसके अलावा शिवलिंग के समक्ष देसी घी का दीपक जलाकर रखने से नुकसान की संभावना कम होती है।
7.सामाजिक मान-सम्मान बढ़ाने के लिए शिवलिंग पर चंदन चढ़ाना चाहिए इसके सकारात्मक प्रभाव से व्यक्तित्व जल्दी ही आकर्षक बनता है।
8.सौभाग्य प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर केसर चढ़ाएं इसके प्रभाव से परिवार के सदस्यों में एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान बढ़ेगा।
9.शिवलिंग पर चीनी चढ़ाने से भी भगवान शंकर को प्रसन्न किया जा सकता है इससे लगातार जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ने लगती है।
Published on:
27 May 2019 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
