24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस ब्लड ग्रुप वालों को सबसे ज्यादा काटते हैं कीड़े-मकौड़े, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

स्टडी के मुताबिक ज्यादा काबर्नडाई आक्साइड छोड़ने वालों की ओर भी आकर्षित होते हैं मच्छर

3 min read
Google source verification
mosquito bite

अक्सर आपने सुना होगा कि कई लोग कहते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा मच्छर व कीड़े-मकौड़े काटते हैं। ये बात सुनने भले ही एक मजाक लगता हो, लेकिन ये सच है। कई शोधों के मुताबिक पाया गया है कि एक खास किस्म के ब्लड ग्रुप वालों को सबसे ज्यादा कीड़े काटते हैं।

mosquito bite

एक स्टडी के मुताबिक पता चला है कि ब्लड ग्रुप 'ए' वालों को सबसे ज्यादा कीट काटते हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा खटमल उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। नतीजों के अनुसार इस रक्त समूह में इक्जोडेस रिसिनस नामक तत्व होता है, जो कीटों को बहुत पसंद होता है।

mosquito bite

शोधकर्ताओं ने इस बात की पुष्टि के लिए अलग-अलग ब्लड ग्रुप यानि 'ए', 'बी', 'एबी', एवं 'ओ' के खून को एक सैम्पल पेपर पर निकाला। जिसमें पाया गया कि करीब 36 प्रतिशत खटमल ब्लड ग्रुप एक की ओर आकर्षित हुए। वहीं महज 15 प्रतिशत जीव रक्त समूह बी की ओर आकर्षित हुए।

mosquito bite

शोधकर्ता एलेना जाकोवसका ने कहा, "रिसर्च से पता चला है कि रक्त समूह ए में मौजूद इक्जोडेस रिसिनस किलनी यानि खटमलों को खाने में अच्छा लगता है।"

mosquito bite

एक अन्य स्टडी के मुताबिक पाया गया कि जो लोग ज्यादा बीयर पीते हैं। खासतौर पर जो लोग करीब 12 आउंस बीयर पी जाते हैं, उन्हें मच्छरों के काटने का खतरा बढ़ जाता है। हालांकि इस रिसर्च पर वैज्ञानिकों में मतभेद हैं। क्योंकि कुछ के मुताबिक बीयर पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है। ऐसे में मच्छर व्यक्ति के पास नहीं आते हैं।

mosquito bite

मच्छर गहरे रंग के कपड़े पहनने वालों की ओर भी आकर्षित होते हैं। फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के कीटविज्ञान शास्त्री जेम्स डे के मुताबिक जो लोग लाल, नीला और काले रंग के कपड़े पहनते हैं, मच्छर उन्हें अपना निशाना जल्दी बनाते हैं। मच्छर व्यक्ति के पास उससे आने वाली महक के आधार पर जाते हैं।

mosquito bite

साल 2011 की एक रिपोर्ट के मुताबिक मच्छर व्यक्ति की ओर खास तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से भी जाते हैं। अध्ययन के अनुसार सारे इंसानों में बैक्टीरिया पाया जाता है, लेकिन कुछ खास लोगों में ये बैक्टीरिया अलग प्रकार के होते हैं। जो मच्छरों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

mosquito bite

स्टडी के मुताबिक खास तरह के बैक्टीरिया से प्रभावित होकर पास आने वाले मच्छर ऐसे लोगों को ज्यादातर एडियों और पैरों में काटते हैं। क्योंकि ये बैक्टीरिया इन दो जगहों पर सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। जबकि ये शरीर के दूसरे हिस्सों में कम होते हैं।br

mosquito bite

रिसर्च के मुताबिक जो लोग दूसरों के मुकाबले ज्यादा कार्बनडाई आॅक्साइड छोड़ते हैं उन्हें ज्यादा मच्छर काटते हैं। क्योंकि ऐसे लोगों के बॉडी का टेम्परेचर सामान्य से ज्यादा होता है। ऐसे खून का सेवन मच्छरों को ज्यादा पसंद होता है।

mosquito bite

शोध के अनुसार मच्छर उस व्यक्ति के पास ज्यादा जाते हैं, जिनके पास से लैक्टिक एसिड, यूरिक एसिड और अमोनिया जैसे रसायन की महक आती है। ऐसे केमिकल की गंध से कीट ज्यादा आकर्षित होते हैं।