16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस उम्र तक कर लेनी चाहिए शादी, देरी करने पर होते हैं ये नुकसान

सही आयु में शादी करने वालों के कम होते हैं तलाक

2 min read
Google source verification
age of marriage

हर कोई शादी को लेकर तरह—तरह के ख्वाब देखता है। कोई खुद को परिवार के साथ खुश देखना चाहता है तो कोई बीवी को आगे बढ़ कर मदद करना चाहता है, लेकिन इन सब प्लान्स को पूरा करने के लिए सही समय पर शादी करना भी जरूरी है। क्योंकि ज्यादा उम्र बढ़ने पर की गई शादी से रिश्ता टूटने का डर रहता है। इस बात की पुष्टि कई रिसर्च में भी हो चुका है।

age of marriage

लोगों को शादी किसी उम्र में करनी चाहिए। खासतौर पर पुरुषों के लिए विवाह की कौन—सी उम्र सबसे बेहतर होती है इस पर 'यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह' के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च की है। इसके तहत शादी की सही उम्र 28 से 32 साल होती है। ऐसे लोगों की शादी लंबे समय तक टिकती है। ऐसे कपल्स के बीच काफी प्यार होता है। इसलिए मनमुटाव की गुंजाइश नहीं रहती है।

age of marriage

स्टडी के मुताबिक 20 साल की उम्र से पहले की गई शादी ज्यादा समय तक नहीं चलती है क्योंकि उस वक्त पति—पत्नी में मैच्योरिटी नहीं होती हैं। उनके विचार आपस में नही मैच कर पाते हैं। वहीं 28 से 30 की उम्र में हुई शादी के चलने की बहुत ज्यादा संभावना होती है। ऐसे लोग समझदारी से अपने रिश्ते को आगे ले जाते हैं।

age of marriage

रिपोर्ट के अनुसार 30 की उम्र तक शादी करते हैं वे शुरू से ही अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं। इसलिए वो शादी के भार को संभालने के लिए खुद को एक मुकाम पर पहुंचाने की कोशिश करते हैं। इसीलिए उनकी आर्थिक अवस्था अच्छी रहती है। वहीं अध्ययन में पता चला है कि जो लोग 40 से 42 की उम्र में शादी करते हैं उनके संबंध जल्दी टूटते हैं। साथ ही रिश्ता जैसे—जैसे पुराना होता है वैसे कपल्स के बीच कलह होने लगती है।