
Blood pressure और Diabetes को कंट्रोल करता है लोबिया, शरीर को देता है और भी कई फायदे
नई दिल्ली। लोबिया खाने में तो स्वादिष्ट लगता ही है साथ ही यह शरीर के लिए भी किसी अमृत से कम नहीं है। लोबिया में भरपूर मात्रा में फाइबर, आयरन और Vitamins होते हैं। इसे खाने से शरीर में कई बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद मिलती है। लोबिया खाने से कब्ज और दिल के रोगियों को फायदा होता है। रोज़ाना 100 ग्राम लोबिया खाने वाले व्यक्ति के शरीर में कभी भी खून की कमी नहीं रहती है। इसका उपयोगी आहार के रूप में सेवन भयंकर रोगों से शरीर को बचाता है।
1.लोबिया खाने से शरीर में वज़न बढ़ाने वाली कैलोरी कम होती हैं जिससे मोटापा नहीं बढ़ता है और वजन नियंत्रित रहता है।
2.लोबिया के बारे में कहा जाता है कि यह फाइबर का एक अच्छा स्रोत होता है और इससे आपको पेट संबंधित समस्याएं नहीं होती हैं।
3.लोबिया खाने से ग्लायसेमिक इंडेक्स कम होता है जिससे ब्लड शुगर सामान्य रहता है इसलिए डायबिटीज़ के मरीजों के लिए यह एक अच्छा आहार है।
4.विटामिन ए जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स इसमें भरपूर मात्रा में होते हैं जिससे कई हानिकारक बीमारियों का ख़तरा टलता है।
5.लोबिया शरीर को स्वस्थ रखने में उपयोगी माना जाता है क्योंकि ये शरीर से विभिन्न विषेले पदार्थों और हानिकारक ऑक्सीजन रहित तत्वों को बाहर करता हैं।
6.लोबिया में मौजूद प्रोटीन, वसा, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन, नियासीन, फ़ाइबर, एंटीऑक्सीडेन्ट, विटामिन बी2 और विटामिन सी जैसे कई पोषक भी तत्व पाए जाते हैं।
7.लोबिया में मौजूद कैल्शियम तत्व हड्डियों को मजबूत रखते हैं इससे दाँत मजबूत होते हैं इसलिए हड्डियों के रोग से ग्रस्त लोगों को यह खाना चाहिए।
8.लोबिया खाने से त्वचा में निखार भी आता है साथ ही इससे त्वचा में मौजूद डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है।
9.वहीं लोबिया शरीर को स्वस्थ बनाएँ रखने के साथ ही संक्रमण के ख़तरा को भी कम करता है जिससे बॉड़ी में आसानी से इंफेक्शन नहीं होता है।
10.लोबिया खाने से बालों को भी मज़बूती मिलती है इससे बालों के टूटने, झड़ने और रूसी की समस्या से छुटकारा मिलता है।
Published on:
27 Feb 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
