26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेब में रखें सिर्फ ये एक चीज फिर देखें कमाल, हमेशा रुपयों से भरा रहेगा पॉकेट

वाहन दुर्घटना और बुरी नजर से बचाव में भी है कारगर

4 min read
Google source verification
pocket filled with money

महीने की शुरुआत में जब हमारी सैलरी आती है तो हमारी जेबें कैसे नोटों से भरी रहती हैं, लेकिन आखिर तक आते—आते हमारी हालत खस्ता हो जाती है। एक—एक पैसा जोड़कर हिसाब से घर चलाना होता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो अब टेंशन को भूल जाएं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी खास चीज के बारे में बताएंगे, जिसे जेब में रखते ही नोटों की बारिश हो जाएगी और आपकी जेब कभी खाली नहीं होगी।

pocket filled with money

अगर आप भी अपनी पॉकेट्स को हमेशा रुपयों से भरा रखना चाहते हैं तो पीली कौड़ियों का प्रयोग करें। ये मां लक्ष्मी की पसंदीदा वस्तु है। इसे जेब में रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

pocket filled with money

इसे अपनी जेब में रखने से पहले इसे शुद्धकर इसकी पूजा जरूरी है। इसके लिए आप किसी शुभ मुहूर्त में कौड़ियां खरीद कर लाएं और दूसरे दिन सुबह स्नान के बाद दो पीली कौड़ियों को मां लक्ष्मी के सामने रख दें। इसमें मां लक्ष्मी के मस्तक से सिंदूर लगाएं। अब धूप—बत्ती दिखाएं एवं फूल अर्पित करें। पूजा के बाद इन दोनों कौड़ियों को अपने जेब में रख लें। इससे लाभ होगा।

pocket filled with money

अगर आप चाहते हैं कि आपका पर्स व जेब हमेशा भरी रहे तो शुक्रवार के दिन कौड़ियों का उपाय करें। इसके लिए आप मां लक्ष्मी के सामने कौड़ियां चढ़ाएं। इसका पूजन करें। इसके बाद दो छोटे—से लाल कपड़ों में इन्हे अलग—अलग कर बांध लें। ध्यान रखें कि कौड़ियां जोड़ें में ली हो। जैसे—2,4,6,8 आदि। क्योंकि कपड़ों में बराबर मात्रा में कौड़ियां रखनी होंगी।

pocket filled with money

अगर आपको बिजनेस में नुकसान हो रहा है व मेहनत के बावजूद घर में पैसा नहीं आ रहा है तो आप शुक्रवार के दिन व दीपावली को शाम के समय एक दीया जलाकर उसमें एक कौड़ी रख दें। अब इस दीपक को किसी चौराहे पर रखकर आ जाएं। दीये को रखने के बाद पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होगा।

pocket filled with money

यदि आप चाहते हैं कि आपको कभी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़ें तो आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके सामने 11 कौड़ियां रख दें। पूजन के बाद इन्हें पीले रंग के कपड़े में बाँध कर अपनी तिजोरी व जेब में रख लें। ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

pocket filled with money

घर में बरक्कत एवं सुख—समृद्धि के लिए घर के मुख्यद्वार पर 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बाँध कर लटका दे। ऐसा करने से घर में बेशुमार दौलत होगी। इससे नकारात्मक शक्तियों से भी बचाव होगा।

pocket filled with money

अगर आपको नजर लगती रहती है तो इससे बचाव के लिए एक पीले रंग की कौड़ी को अपने गले में ताबीज की तरह पहन लें। इससे आपको बुरी नजर नहीं लगेगी। दुश्मन आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे।

pocket filled with money

कहते हैं अगर अकूत दौलत चाहिए तो मां लक्ष्मी के साथ कुबेर देवता की भी पूजा करनी चाहिए। इसलिए आप कौड़ियों का ये उपाय उनके सामने भी कर सकते हैं। इसके लिए आप सावन के महीने में अपने घर की उत्तर दिशा में 11 पीले रंग की कौड़ियों को हरे कपडे में बाँध कर कहीं छुपा दें। ऐसा करने से आप मालामाल हो जाएंगे।

pocket filled with money

कई बार वाहन चलाते समय दुर्घटना का भय बना रहता है। इससे बचने के लिए आप तीन कौडियों को काले धागे में पिरो कर अपने वाहन में लगा दें। ऐसा करने से शनि एवं भैरो देव आपकी रक्षा करेंगे इससे हादसों से बचाव होता है।