
महीने की शुरुआत में जब हमारी सैलरी आती है तो हमारी जेबें कैसे नोटों से भरी रहती हैं, लेकिन आखिर तक आते—आते हमारी हालत खस्ता हो जाती है। एक—एक पैसा जोड़कर हिसाब से घर चलाना होता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो अब टेंशन को भूल जाएं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी खास चीज के बारे में बताएंगे, जिसे जेब में रखते ही नोटों की बारिश हो जाएगी और आपकी जेब कभी खाली नहीं होगी।

अगर आप भी अपनी पॉकेट्स को हमेशा रुपयों से भरा रखना चाहते हैं तो पीली कौड़ियों का प्रयोग करें। ये मां लक्ष्मी की पसंदीदा वस्तु है। इसे जेब में रखने से कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

इसे अपनी जेब में रखने से पहले इसे शुद्धकर इसकी पूजा जरूरी है। इसके लिए आप किसी शुभ मुहूर्त में कौड़ियां खरीद कर लाएं और दूसरे दिन सुबह स्नान के बाद दो पीली कौड़ियों को मां लक्ष्मी के सामने रख दें। इसमें मां लक्ष्मी के मस्तक से सिंदूर लगाएं। अब धूप—बत्ती दिखाएं एवं फूल अर्पित करें। पूजा के बाद इन दोनों कौड़ियों को अपने जेब में रख लें। इससे लाभ होगा।

अगर आप चाहते हैं कि आपका पर्स व जेब हमेशा भरी रहे तो शुक्रवार के दिन कौड़ियों का उपाय करें। इसके लिए आप मां लक्ष्मी के सामने कौड़ियां चढ़ाएं। इसका पूजन करें। इसके बाद दो छोटे—से लाल कपड़ों में इन्हे अलग—अलग कर बांध लें। ध्यान रखें कि कौड़ियां जोड़ें में ली हो। जैसे—2,4,6,8 आदि। क्योंकि कपड़ों में बराबर मात्रा में कौड़ियां रखनी होंगी।

अगर आपको बिजनेस में नुकसान हो रहा है व मेहनत के बावजूद घर में पैसा नहीं आ रहा है तो आप शुक्रवार के दिन व दीपावली को शाम के समय एक दीया जलाकर उसमें एक कौड़ी रख दें। अब इस दीपक को किसी चौराहे पर रखकर आ जाएं। दीये को रखने के बाद पीछे मुड़कर न देखें। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का आगमन होगा।

यदि आप चाहते हैं कि आपको कभी आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़ें तो आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके सामने 11 कौड़ियां रख दें। पूजन के बाद इन्हें पीले रंग के कपड़े में बाँध कर अपनी तिजोरी व जेब में रख लें। ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

घर में बरक्कत एवं सुख—समृद्धि के लिए घर के मुख्यद्वार पर 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बाँध कर लटका दे। ऐसा करने से घर में बेशुमार दौलत होगी। इससे नकारात्मक शक्तियों से भी बचाव होगा।

अगर आपको नजर लगती रहती है तो इससे बचाव के लिए एक पीले रंग की कौड़ी को अपने गले में ताबीज की तरह पहन लें। इससे आपको बुरी नजर नहीं लगेगी। दुश्मन आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे।

कहते हैं अगर अकूत दौलत चाहिए तो मां लक्ष्मी के साथ कुबेर देवता की भी पूजा करनी चाहिए। इसलिए आप कौड़ियों का ये उपाय उनके सामने भी कर सकते हैं। इसके लिए आप सावन के महीने में अपने घर की उत्तर दिशा में 11 पीले रंग की कौड़ियों को हरे कपडे में बाँध कर कहीं छुपा दें। ऐसा करने से आप मालामाल हो जाएंगे।

कई बार वाहन चलाते समय दुर्घटना का भय बना रहता है। इससे बचने के लिए आप तीन कौडियों को काले धागे में पिरो कर अपने वाहन में लगा दें। ऐसा करने से शनि एवं भैरो देव आपकी रक्षा करेंगे इससे हादसों से बचाव होता है।