24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक मामूली-सा फूल डायबिटीज और बवासीर जैसी बीमारियों को कर सकता है चुटकियों में दूर

सदाबहार के पत्तियों के रस के सेवन से बूस्ट होती है इम्यूनिटी

4 min read
Google source verification
sadabahar phool

आजकल ज्यादातर लोग डायबिटीज की समस्या से परेशान हैं। इसके अलावा उन्हें सर्दी-जुकाम, बुखार, वायरल, इंफेक्शन आदि बीमारियां होती रहती है। ऐसे में व्यक्ति की इम्यून पॉवर कमजोर हो गई है। इम्यूनिटी को बूस्ट करने और बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए महंगी दवाईयों की नहीं, बल्कि सदाबहार के कुछ फूल ही काफी होंगे।

sadabahar phool

ज्यादातर घरों में पाये जाने वाले सदाबहार के फूल, जिन्हें बारोमासी के नाम से भी जाना जाता है, ये न सिर्फ देखने में अच्छे लगते हैं, बल्कि ये कई बीमारियों को जड़ से खत्म करने में भी कारगर है। इस फूल के सेवन से डायबिटीज ठीक हो जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए रोज सुबह खाली पेट सदाबहार के सफेद फूलों की 6 से 7 पत्तियां चबाकर खानी चाहिए।

sadabahar phool

ब्लड में मौजूद शुगर को कम करने के लिए आधे गिलास गर्म पानी में चार से पांच गुलाबी सदाबहार के फूल डूबोकर 5 मिनट के लिए रखें। अब इस फूल को हटाकर बचा हुआ पानी पी लें। इसे रोजाना खाली पेट पीने से शुगर का स्तर कम हो जाएगा।

sadabahar phool

सदाबहार का फूल सांप और बिच्छू के काटने पर फैले जहर को निकालने में भी मदद करता है। सदाबहार की पत्तियों में विंडोलीन नामक क्षार तत्व पाया जाता है। ये जहर के असर को कम करने में सहायक होता है। इसके अलावा ये डिप्थीरिया नामक बीमारी से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है। इसकी पत्तियों में मौजूद तत्व कारिनेबैक्टीरियम डिप्थेरी नामक जीवाणुओं से लड़ने के लिए सक्रिय हो जाता है।

sadabahar phool

अगर किसी को बवासीर की बीमारी है तो सदाबहार के फूल का उपयोग इसमें भी फायदेमंद होता है। इससे छुटकारा पाने के लिए सदाबहार के फूल और पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें। अब रोजाना एक चम्मच इसका रस पिएं। इससे आराम मिलेगा। साथ ही बवासीर से हुए घावों को भरने के लिए पत्तियों के पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं।

sadabahar phool

सदाबहार के फूल की पंखुडियों और इसकी पत्तियों को चबाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी खत्म होती है। इसके नियमित सेवन से हार्ट भी स्वस्थ रहता है।

sadabahar phool

अगर आप फोड़े—फुंसी की समस्या से परेशान है तो सदाबहार का फूल इसके लिए भी बहुत उपयोगी है। इसे इस्तेमाल करने के लिए इसकी पत्तियों को पीसकर दूध में मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाने से ये ठीक हो जाता है। ये मुंहासों की समस्या को हल करने में भी बहुत उपयोगी है। ये खाज—खुजली और काले धब्बों आदि स्किन की समस्याओं को ठीक करने में कारगर है।

sadabahar phool

सदाबहार के फूल और पत्तियों के रस के सेवन से कैंसर जैसे खतरनाक रोग से भी लड़ा जा सकता है। ये कैंसर को फैलने वाले सेल्स को खत्म करता है। साथ ही ये बॉडी की इम्यूनिटी बूस्ट करके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है।

sadabahar phool

कई लोगों को मामूल चोट लगने पर भी बड़ा घाव बन जाता है। उन्हें जल्दी इंफेक्शन हो जाता है। इसे ठीक करने के लिए सदाबहार के फूल की पत्तियों को तोड़कर उसका दूध घाव पर लगाएं। इससे जख्म जल्दी भर जाएगा।

sadabahar phool

चेहरे की झाइयां एवं कालापन दूर करने के लिए सदाबहार के फूलों को दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लगान से स्किन बेदाग बनती है। साथ ही इससे चेहरे पर निखार आता है। ये त्वचा के सेल्स को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।