
तिल से करें यह सरल से उपाय, जल्दी ही होगा दुर्भाग्य का अंत
नई दिल्ली। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तिल का विशेष महत्व होता है। तिल के सरल और खास उपाय आपके जीवन के दुर्भाग्य का अंत करने में मदद करेंगे। ज्योतिष के अनुसार भी पूजा में तिल विशेष महत्व रखते हैं और उन्ही महत्वपूर्ण तिलों के इन खास उपायों को करने से आपका सोया भाग्य जागता है। साथ ही इन उपायों से दुर्भाग्य उत्पन्न करने वाली ऊर्जा का अंत होता है।
1.शास्त्र के अनुसार उन्नति प्राप्त करने के लिए सफेद तिल के यह उपाय जल्दी ही आपको आर्थिक तौर पर विशेष महत्व दिलाएंगे।
2.गुरूवार को सुबह के समय गाय के शुद्ध घी में सफेद तिल डालकर भगवान का यज्ञ करें और यज्ञ की राख को एक साफ कपड़े में बाँधकर घर में रखें।
3.इसके साथ ही घी में सफेद तिल मिलाकर धन की देवी मां लक्ष्मी जी का भी हवन करें आपके ऊपर अतिशीघ्र देवी की कृपा होगी।
4.साथ ही प्रत्येक माहीने एकादशी के दिन तिल से बनी मिठाईयों का भगवान को भोग अर्पण करें इससे आपको उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद मिलेगा।
5.स्नान करते समय पानी में काले तिल डालकर नहाने से आपको कई प्रकार की बीमारियों से मुक्ति मिलेगा और त्वचा संबंधी लाभ मिलेंगे।
6.शनिवार के दिन शनिदेव पर सरसों के तेल में काले तिल डालकर चढ़ाने से शनि देव की कृपा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
7.शास्त्रों में बताया गया है कि शनिदेव पर काले तिल चढ़ाने वाले व्यक्ति को शनि दोष जैसे कि शनि की साढ़े साती और ढैया से निजात मिलती है।
8.एक पात्र में दूध, दही, गंगा जल, तुलसी के पत्ते और सफेद तिल मिलाकर भगवान विष्णु को अर्पण करें और इसे स्वयं ग्रहण करें आपका दुर्भाग्य समाप्त होगा।
9.शाम के समय घर में गोबर के कंडे़ पर कपूर और सफेद तिल रखकर जला दें और सारे घर में धुआँ कर दें इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा।
Published on:
07 Mar 2019 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
