
अक्सर आपने लोगों को हाथ व पैरों में काला धागा बांधे देखा होगा। उनका मानना है कि ये उन्हें बुरी नजर से बचाएगा। मगर काला धागा सिर्फ नकारात्मक शक्तियों से आपको सुरक्षित रखने में ही नहीं बल्कि सफलता दिलाने में भी काम आता है। तो किस तरह करें काले धागे का प्रयोग आइए जानते हैं।

हिंदू शास्त्रों के मुताबिक व्यक्ति को कम प्रयास में ज्यादा सफलता उसके भाग्योदय के समय मिलती है। इस बीच उसके अरसे से रुके हुए काम भी बनने लगते हैं। किस्मत के बंद ताले खोलने के लिए पूजा—पाठ के अलावा काला धागा बांधना भी बहुत फायदेमंद होता है। यदि रविवार को हनुमान मंदिर से काला धागा लाकर दाहिने हाथ की हथेली पर बांध जाए तो काम बनने लगते हैं।

अगर आप जल्दी मालामाल होना चाहते हैं तो बाजार या मंदिर से एक काला धागा खरीद लाएं और इसे किसी भी शनिवार या मंगलवार के दिन हनुमान जी को छुआ लें और इस पर भगवान जी के सिंदूर का टीका लगा दें। अब इस धागे में नौ छोटी गांठे लगाकर अपनी तिजोरी व रुपए—पैसे रखने की जगह रख दें। इससे घर में धन आने लगेगा।

अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है व व्यापार नहीं चल रहा है तो आप काले धागे को भैरव बाबा या हनुमान जी को छुआकर अपने दाहिने हाथ की कलाई पर बांध लें। ये क्रिया आप मंगलवार या शनिवार को करें। ऐसा करते ही आपके मार्ग में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी और सफलता मिलने लगेगी।

वैज्ञानिकों के अनुसार काला रंग ऊष्मा का अवशोषक होता है इसलिए काले रंग का धागा पहनने से शरीर में सकारात्मक शक्ति आती है। ये हमें बीमारियों से भी बचाता है।

तंत्र शास्त्र में काले रंग के धागे का विशेष महत्व होता है। तंत्र शास्त्र के अनुसार काले धागे में यह गुण होता है वह सभी तरह के नकारात्मक ऊर्जा को अपने भीतर समा लेता है। इससे व्यक्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। ये उनके लिए एक कवच की तरह काम करता है।

अगर आपके घर में हमेशा बीमारी लगी रहती है और तरक्की नहीं होती है तो आप शनिवार को भैरव मंदिर से काला धागर लाकर उसमें नौ छोटी गांठ लगाकर मुख्य द्वार पर टांग दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता खत्म हो जाएगी।

शनि दोष से छुटकारा प्राप्त करने के लिए भी काला धाग बहुत उपयोगी साबित होता है। क्योंकि शनि देव को काली चीजों भेंट की जाती है, इसलिए काले धागे को बांधने से लाभ होता है। इससे काम में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।

कई लोगों को रात में डरावने सपने आते हैं। यदि वे सोते समय अपने तकिये के नीले काला धागा रखें व कलाई पर बांधे तो उन्हें इससे छुटकारा मिलता है। इसे बांधने पर मानसिक रूप से भी शांति मिलती है। जिससे अच्छी नींद आती है।

तंत्र साधना की दृष्टि से भी काला धाग बहुत फायदेमंद होता है। ये लोगों की बुरी नजर एवं तंत्र—मंत्र के प्रकोप से भी बचाता है। इसे बांधने से कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।