
आज अगर हम बॉलीवुड की बात करें तो हमारे जहन में शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स का नाम सबसे पहले आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सितारे हमेशा से इतने फेमस नहीं थी बल्कि अपने शुरूआती दिनों में इन्होने काफी स्ट्रगल किया है तब आज जाकर वो इस मुकाम पर पहुंच सके हैं। आज हम आपको ऐसे ही 10 सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में एक आम आदमी की तरह मामूली सी जॉब करके अपना गुजारा किया था। अक्षय कुमार आज बॉलीवुड में एक सुपरस्टार है लेकिन एक दौर था जब वो बैंकॉक के एक होटल में वेटर के तौर पर काम करते थे और इस दौरान उन्होंने बर्तन भी खूब धोये थे। अपनी कड़ी म्हणत और लगन के दम पर आज अक्षय दुनिया का एक जाना पहचाना नाम बन गए हैं।

अरशद वारसी को आप सभी ने मुन्ना भाई एमबीबीएस और इश्कियां जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग करते हुए देखा होगा लेकिन एक दौर वो भी था जब अरशद घर-घर जाकर कॉस्मैटिक आइटम्स बेचा करते थे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं लेकिन अपने स्ट्रगल के दिनों में वो वॉच मैन की नौकरी करते थी यही नहीं उससे पहले वो एक केमिस्ट की शॉप पर भी काम कर चुके हैं।

मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके बमन ईरानी मुंबई के ताज होटल में रूम सर्विस के तौर पर काम कर चुके हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा आज युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हैं लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में आने के लिए 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग करनी शुरू कर दी थी जिसके बाद वो करण जौहर के साथ उन्हें एक फिल्म में असिस्ट भी कर चुके हैं।

सैफ अली खान की बहन और पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान बॉलीवुड में आने से पहले एक आम आदमी की तरह बैंक में जॉब किया करती थी।

शाहरुख़ खान को आज बॉलीवुड के बादशाह के तौर पर जाना जाता है लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब शाहरुख़ ने थियेटर में छोटे सीरियल में काम करके अपना गुजारा किया था।

दीपिका पादुकोण आज हॉलीवुड फिल्में भी कर रही हैं लेकिन आज से कई साल पहले वो एक मॉडल के तौर पर काम करती थीं, बाद में उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया था।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में थलाइवा के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत आज दक्षिण भारत में किसी भगवान की तरह पूजे जाते हैं लेकिन अपने स्ट्रगल के दिनों में बस कंडक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

रणवीर सिंह आज पद्मावत जैसी फिल्मों में अपना टैलेंट दिखा रहे हैं लेकिन बॉलीवुड में आने से पहले वो एक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर चुके हैं।