24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस सावन घर लाएं सिर्फ ये एक चीज, रातों-रात बदल जाएगी आपकी किस्मत

जादू—टोने के असर को खत्म करने से लेकर भय की भावना को भी करता है कम

3 min read
Google source verification
parad shivling

आज से सावन का महीना शुरू हो गया। लोग भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तमाम जुगत लगा रहे हैं, लेकिन इस खास मौके पर हम आपको एक ऐसा कारगर उपाय बताएंगे, जिससे भगवान के खुश होने के साथ आपको मनवांछित फल की प्राप्ति होगी।

parad shivling

धन—धान्य की प्राप्ति एवं रुपए—पैसों की दिक्कत दूर करने के लिए पारद का शिवलिंग बहुत फलदायी होता है। क्योंकि ये ठोस धातु के रूप में होते हुए भी एक द्रव्य होता है। इसलिए इसे रसराज भी कहा जाता है। इसका निर्माण पारे को पिघलाकर उसे अन्य क्रियाओं के जरिए ठोस किया जाता है।

parad shivling

पुराणों में भी पारद शिवलिंग का विशेष महत्व है। शास्त्रों के अनुसार पारद के शिवलिंग में साक्षात शिव का वास होता है। इसकी इसके पूजन से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। सावन में इसे घर लाना अत्यन्न शुभ माना जाता है।

parad shivling

पारद शिवलिंग पवित्र होने के साथ बेहद चमत्कारिक भी है। तभी तो शिवलिंग को घर में लाने से आस—पास मौजूद सारी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं। इससे घर में धन—धान्य की वृद्धि होती है। साथ ही समृद्धि आती है।

parad shivling

पारद का शिवलिंग दुर्भाग्य को भी मिटाने का काम करता है। यदि सोमवार को इसे घर लाया जाए व इसकी निष्ठा से पूजा की जाए तो भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं। इससे व्यक्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। उसके बिगड़े काम बनने लगते हैं।

parad shivling

ये शिवलिंग जादू—टोने के असर की भी शक्तिशाली काट है। इसके पूजन करने वाले पर कभी भी नकरात्मक शक्तियां हावी नहीं हो पाती है। उसकी और उसके घर की रक्षा स्वयं महादेव करते हैं। इससे वास्तु से संबंधित दोष भी दूर होते हैं।

parad shivling

यदि कोई बीमार हो और इलाज के बावजूद सही नही हो रहा हो तो पारद के शिवलिंग का जल से अभिषेक करें। इसके बाद ये जल शिव जी की कामना करके रोगी को पिला दें। ऐसा करने से समस्या हल हो जाएगी।

parad shivling

ये शिवलिंग इतना प्रभावशाली है कि इसे घर में रखने से ये आपको अकाल मृत्यु से भी बचाएगा। दरअसल किसी व्यक्ति की कुंडली में अकाल मृत्यु का योग होने व किसी अनहोनी के होने से पहले ही पारद का शिवलिंग संकेत दे देता है। यदि आपका कोई बुरा करना चाहता है तो ये शिवलिंग अपने आप टूट जाता है।

parad shivling

पारद शिवलिंग इतना प्रभावशाली है कि इसके पूजन का फल पूरे 12 ज्योतिर्लिंगों के बराबर होता है। इसके चमत्कारिक परिणाम के चलते रावण ने अपनी शिव आराधना में पारद शिवलिंग का ही प्रयोग किया था। इस बात की पुष्टि रुद्र संहिता में दिए गए श्लोकों के जरिए भी होती है।

parad shivling

पारद का शिवलिंग जितना चमत्कारिक है, इसे बनाने की प्रक्रिया भी बहुत अहम है। ये धातु ज्यादातर आदिवासियों के पास पायी जाती है। शिवलिंग को एक खास समय में तैयार किया जाता है, जिसे 'विजयकाल' कहा जाता है। बाद में अच्छा मुहूर्त देखकर शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई जाती है।