20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बवासीर समेत लीवर की दिक्कत को चुटकियों में दूर कर देगा कत्था, ऐसे करें प्रयोग

कत्थे को खैर भी कहते हैं, इससे मुंह के छाले एवं दांत दर्द आदि ठीक हो जाते हैं। कत्थे में मौजूद पोषक तत्व बीमारियों को दूर करने में मदद करते हैं।

2 min read
Google source verification
katha

बवासीर समेत लीवर की दिक्कत को चुटकियों में दूर कर देगा कत्था, ऐसे करें प्रयोग

नई दिल्ली। अक्सर लोग पान में कत्था डालकर खाते हैं। ये मुंह को लाल करने और स्वाद बढ़ाने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। दरअसल कत्थे का इस्तेमाल बवासीर, मुंह के छाले एवं अन्य गंभीर बीमारियों को ठीक करने के काम आता है।

1.कत्थे को खैर भी कहते हैं। ये एक तरह की जड़ी बूटी होती है। कत्‍थे को नींबू के साथ या इसके रस के साथ मिलाकर नियमित रूप से सुबह खाली पेट सेवन करने से बवासीर की दिक्कत दूर हो जाती है।

2.अगर किसी को दस्त हो गए हो तो एक चौथाई चम्‍मच कत्‍था पाउडर और दालचीनी पाउडर का मिश्रण तैयार करें। अब इसमें 1 चम्‍मच शहद मिलाकर खा लें। इससे दस्त बंद हो जाएंगे।

3.कत्थे के पाउडर से दांतों को ब्रश करने से पायरिया से छुटकारा मिलता है। साथ ही इससे खून आना, मसूड़ों का छिलना, कीड़े लगना आदि समस्या से छुटकारा मिलता है। आप चाहे तो कत्थे के साथ्ज्ञ फिटकरी, लोहबान और लौंग मिलाकर एक मंजन भी तैयार कर सकते हैं।

4.खैर के पौधे से निकाले गये कत्‍था का नियमित सेवन करने से कोलेटोट्रिचम फाल्‍ककम (colletotrichum falcatum) व पिरिक्‍युलरिया ओरीज़ा (Piricularia Oryzae) जैसे संक्रमणों से बचाता है।

5.कत्था एक गर्भनिरोधक के तौर पर भी काम करता है। अगर आपको ऐसा लगता है कि संबंध बनाने के बाद आपका गर्भ ठहर सकता है तो आप तुरंत कत्था खा लें। इससे गर्भ नहीं ठहरेगा।

6.कत्थे को खाने से लीवर में आई सूजन, दर्द एवं इससे संबंधित अन्य परेशानियों से बचाव होता है। इससे पाचन तंत्र भी ठीक होता है।

7.अगर किसी को मलेरिया हो गया हो तो कत्थे को हींग के साथ मिलाकर छोटी गोलियां बना लें। अब इसे दिन में चार से पांच बार चूसे। इससे बीमारी ठीक हो जाएगी।

8.अगर आप खांसी से परेशान हैं, तो कत्थे को हल्दी और मिश्री के साथ मिलाकर गोलियां बना लें। दोनों की मात्रा एक-एक ग्राम रखनी होगी। अब दिन में चार से पांच बार इन गोलियों को चूसे।

9.अगर आपके कहीं कट गया है या चोट लग गई हो तो कत्थे को पीसकर उसका पाउडर लगा दें। इससे जल्द ही घाव भर जाएगा।

10.अगर किसी के कान में दर्द है तो गुनगुने पानी में कत्था डालकर इसे कान में डालें। अब पलट लें। इससे गंदगी निकल जाएगी।