22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये तेल, बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर

लौंग के तेल में एंटी बैक्टीरियल तत्व होते हैं, इसे लगाने से कील-मुंहासे एवं झाइयां नहीं होती है

2 min read
Google source verification
clove oil

रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये तेल, बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर

नई दिल्ली। हर कोई हमेशा जवां दिखना चाहता है, लेकिन त्वचा की ठीक से देखभाल न कर पाने एवं पोषक तत्वों की कमी के चलते स्किन डैमेज हो जाती है। इससे जल्दी बुढ़ापा आ जाता है। मगर उम्र के असर को मात देने के लिए लौंग का तेल बहुत फायदेमंद साबित होता है।

1.लौंग के तेल में एंटी बैक्टीरियल एवं एंटी फंगल गुण होते हैं। इसे रात में सोने से पहले लगाकर हल्के हाथों से मसाज करने पर चेहरे में चमक आती है। इससे स्किन के पोर्स भरते हैं।

2.इसमें एंटी एजिंग तत्व भी होते हैं। इसलिए ये बुढ़ापे के असर को खत्म कर देता है। इसमें थोड़ा-सा विटामिन ई का तेल मिलाकर लगाने से स्किन के नए टिशूज बनते हैं। इससे त्वचा लंबे समय तक फ्रेश रहती है।

3.लौंग के तेल से चेहरे, गर्दन एवं हाथ-पैर की मसाज करने से झुर्रियां खत्म हो जाती हैं। इससे डेड स्किन निकल जाती है। इसे मुंहासे और फंगस भी ठीक होते हैं। हालांकि इसे सीधे प्रभावित स्थान पर न लगाएं।

4.मुंहासों को खत्म करने के लिए एलोवेरा जेल में दो बूंद लौंग का तेल मिलाकर लगाएं। ऐसा करने से बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। इससे दाने बढ़ नहीं पाते हैं।

5.चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए भी लौंग का तेल बहुत फायदेमंद साबित होता है। ये बेजान त्वचा को हील करता है। इसके रोजाना 5 मिनट तक चेहरे एवं गर्दन पर मसाज करने से पोरस में छिपी गंदगी दूर हो जाती है। साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा में मिलकर इसे स्वस्थ्य बनाता है।

6.लौंग का तेल चेहरे को हाइड्रेड रखने का भी काम करता है। इसके मालिश से स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहता है। ये त्वचा में जरूरत के अनुसार नमी बनाए रखता है।

7.इस तेल से मालिश करने से खून का प्रवाह भी सही हो जाता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को गर्माहट देते हैं, जिससे पूरे चेहरे की नसें खुल जाती हैं। उनमें ब्ल्ड का सर्कुलेशन अच्छे से होता है।

8.लौंग का तेल बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसे नारियल तेल में मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है। साथ ही ये बालों को काला बनाने में भी मदद करता है।

9.लौंग में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। जिसकी वजह से ये फंगस, बैक्टीरिया आदि से बचाता है। सर्दी-जुकाम होने पर इसके तेल की दो बूंदे नाक में डालने व इससे मसाज करने पर बंद नाक खुल जाती है।

10.लौंग के तेल में बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन की टाइटनेस बढ़ती है। साथ ही ये रंगत को निखारने एवं चमक लाने में मदद करता है।