15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करवाचौैथ के व्रत में भूलकर भी नहीं बनाने चाहिए शारीरिक संबंध, जानिए इससे जुड़ी रोचक बातें

करवाचौथ का त्यौहार सुहागिनों का त्यौहार है

2 min read
Google source verification
6ed1333b-5842-4c73-9bb0-1ff562015a1f.jpeg

नई दिल्ली: 17 अक्टूबर को पूरे देश में करवाचौथ की धूम रहेगी। करवाचौथ का त्योहार पति-पत्नी के मजबूत रिश्ते, प्यार और विश्वास का प्रतीक है। इस दिन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन स्त्रियां गलती से कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहती है जिसका उनके पारिवारिक जीवन पर कोई बुरा असर पड़े। ऐसे में जब सवाल हो शारीरिक संबंध का तो इसके लिए पति और पत्नी दोनों ही सोच में पड़ जाते हैं कि इस दिन शारीरिक संबंध बनाना ठीक रहेगा या नहीं। तो हम आपको बताते हैं इसका जवाब-

हिंदू धर्म के मुताबिक, हिंदू धर्म में माना जाता है कि व्रत के दौरान शारीरिक संबंध नहीं मनाने चाहिए। चाहें वह करवा चौथ का ही दिन क्यों न हो। हिन्दू धर्म में वैज्ञानिक तौर पर इस बात की पुष्टि भी की गई है। दरअसल व्रत के दौरान शरीर में बिल्कुल भी ताकत नहीं रहती। जबकि शारीरिक संबंध बनाने के लिए काफी ताकत की जरूरत होती है। इस कारण से हिंदू धर्म में व्रत के दौरान शारीरिक संबंध बनाने की मनाही है।

वहीं बात करें उनकी जिनका यह पहला करवाचौथ व्रत हैं तो उनको इन दस बातों का ध्यान रखना चाहिए-

– पहली बार व्रत कर रही महिलाएं या लड़कियां घर के पूजा स्थल पर या मंदिर में पूजा कर सकती हैं।

– पूजा के लिए करवा-कैलेंडर का इस्तेमाल पूजा स्थल पर करना चाहिए।

– पूजन के समय चेहरा पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

– करवा चौथ के दिन शारीरिक संबंध बनाने से परहेज करना चाहिए।

-व्रती को करवा चौथ के दिन उजला कपड़ा पहनने से बचना चाहिए।

– लाल और पीले रंग का वस्त्र पहनना अच्छा माना गया है।

– पूजन के समय भगवान गणेश के सामने घी का दीपक जलाने से सौभाग्य प्राप्ति की मान्यता है। इसलिए यदि संभव हो तो ऐसा करें।

– गणेश जी को पीले रंग का वस्त्र और हल्दी की गांठ अर्पित करें।

– महिलाएं सुहाग सामग्री जैसे चूड़ी, बिंदी, सिंदूर आदि इन चीजों को दान करें। भूलकर भी इन चीजों को कचड़े में नहीं फेकें।

– इस दिन 16 श्रृंगार करके पूजन करना चाहिए।