
काम टालने, आलस्य, नशा और नकारात्मक लोगों की संगत से हर हाल में दूर रहें। जिदंगी से अनावश्यक लोगों, चीजें और बोझ छांट दीजिए। जैसे बुके बनाने के लिए फूलों से अतिरिक्त पत्ते, टहनियां, काटते-छांटते हैं, तभी वह आकर्षक बन पाता है या जैसे उद्यान की साफ-सफाई न हो तो जंगल बन जाएगा, ठीक उसी प्रकार जिंदगी से फालतू और बोझिल चीजों को न हटाया जाए तो जिंदगी दुश्वारियों से भर जाएगी। इसलिए आपको नए साल में अपनी हर उस बुरी आदत से छुटकारा पाना है, जो आपके जिंदगी की दौड़ में पीछे धकेलती है।
Published on:
09 Jan 2018 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
