20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौए के ये 10 इशारे अच्छे और बुरे वक्त का देते हैं संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

सपने में कौए को मिठाई खाते हुए देखने से हो सकती है धन की प्राप्ति

3 min read
Google source verification
crow indiactions

हिंदू शास्त्र में कौओं को बहुत अहम माना जाता है। ये अच्छे और बुरे वक्त का संकेत देते हैं। इससे व्यक्ति की किस्मत बदलने के साथ उसका खराब वक्त भी शुरू हो जाता है। इसलिए इन संकेतों का नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। आज हम आपको कौओं को ऐसे ही 10 इशारों के बारे में बताएंगे।

crow indiactions

यदि किसी विवाहित महिला पर कोई कौआ बीट कर दे तो इसे शुभ संकेत समझा जाता है। कहते हैं कि ऐसा होने पर महिला की गोद जल्द ही भर जाती है। वहीं किसी गर्भवती महिला पर कौए के बीट करने पर माना जाता है कि महिला पुत्र को जन्म देगी।

crow indiactions

यदि कोई व्यक्ति नौकरी की तलाश में घर से बाहर निकलें और रास्ते में उसे किसी गंदगी वाले स्थान पर कौआ बैठा दिखे तो इसे भी शुभ माना जाता है। ये देखने में भले ही खराब लगे, मगर हकीकत में इससे व्यक्ति को लाभ होता है।

crow indiactions

यदि शनिवार की सुबह मकान के ऊपर कौआ कांव-कांव बोलता हुआ दिखाई दे तो इसे भी अच्छा संकेत माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा होने से घर में खुशियां आती हैं। ये घर में मेहमान आने का भी संकेत होता है। हालांकि एकदम काले कौए का ऐसा करना खराब होता है।

crow indiactions

यदि किसी के घर में शादी समारोह या कोई शुभ कार्य चल रहा है और इस बीच वहां रखी मिठाइ्रयों में से एक टुकड़ा कौआ लेकर अचानक उड़ जाए तो इसे भी अच्छा माना जाता है। कहते हैं कि इससे विवाह कार्यक्रम बिना किसी विघ्न के समपन्न होता है और घर में तरक्की होती है।

crow indiactions

यदि प्रात: काल कोई कौआ किसी कुंवारी कन्या के मस्तक के ऊपर से उड़ता हुआ निकल जाए तो इसे अच्छा संकेत माना जाता है। कहते है कि ऐसा होने का मतलब है कि कन्या की जल्द शादी होगी।

crow indiactions

यदि किसी व्यक्ति को स्वप्न में कौआ मिठाई खाता हुआ दिखाई दे तो समझना चाहिए कि आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। ऐसे इशारे मिलने पर व्यक्ति को पैतृक सम्पत्ति मिलने की भी संभावना रहती है।

crow indiactions

अगर कुछ कौए घर की दीवार अथवा मुंडेर पर बैठकर आपस में लड़ रहे हो तो इसे अशुभ संकेत समझा जाता है। इसका मतलब है कि घर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इससे परिवार में कलेश हो सकता है।

crow indiactions

अगर किसी के घर की छत पर मरा हुआ कौआ मिले तो समझना चाहिए कि वहां रहने वालों का बुरा वक्त आ गया है। इसासे उनके काम बिगड़ेंगे। साथ ही दूसरों से वाद—विवाद हो सकता है। d

crow indiactions

यदि खाना खाते समय अचानक कौआ झपट्टा मारकर उसे छीन ले जाए तो इसे बहुत अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा होने से व्यक्ति के शत्रुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है और उन्हें अपने दुश्मनों से हार का सामना करना पड़ता है।