
हिंदू शास्त्र में कौओं को बहुत अहम माना जाता है। ये अच्छे और बुरे वक्त का संकेत देते हैं। इससे व्यक्ति की किस्मत बदलने के साथ उसका खराब वक्त भी शुरू हो जाता है। इसलिए इन संकेतों का नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है। आज हम आपको कौओं को ऐसे ही 10 इशारों के बारे में बताएंगे।

यदि किसी विवाहित महिला पर कोई कौआ बीट कर दे तो इसे शुभ संकेत समझा जाता है। कहते हैं कि ऐसा होने पर महिला की गोद जल्द ही भर जाती है। वहीं किसी गर्भवती महिला पर कौए के बीट करने पर माना जाता है कि महिला पुत्र को जन्म देगी।

यदि कोई व्यक्ति नौकरी की तलाश में घर से बाहर निकलें और रास्ते में उसे किसी गंदगी वाले स्थान पर कौआ बैठा दिखे तो इसे भी शुभ माना जाता है। ये देखने में भले ही खराब लगे, मगर हकीकत में इससे व्यक्ति को लाभ होता है।

यदि शनिवार की सुबह मकान के ऊपर कौआ कांव-कांव बोलता हुआ दिखाई दे तो इसे भी अच्छा संकेत माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा होने से घर में खुशियां आती हैं। ये घर में मेहमान आने का भी संकेत होता है। हालांकि एकदम काले कौए का ऐसा करना खराब होता है।

यदि किसी के घर में शादी समारोह या कोई शुभ कार्य चल रहा है और इस बीच वहां रखी मिठाइ्रयों में से एक टुकड़ा कौआ लेकर अचानक उड़ जाए तो इसे भी अच्छा माना जाता है। कहते हैं कि इससे विवाह कार्यक्रम बिना किसी विघ्न के समपन्न होता है और घर में तरक्की होती है।

यदि प्रात: काल कोई कौआ किसी कुंवारी कन्या के मस्तक के ऊपर से उड़ता हुआ निकल जाए तो इसे अच्छा संकेत माना जाता है। कहते है कि ऐसा होने का मतलब है कि कन्या की जल्द शादी होगी।

यदि किसी व्यक्ति को स्वप्न में कौआ मिठाई खाता हुआ दिखाई दे तो समझना चाहिए कि आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। ऐसे इशारे मिलने पर व्यक्ति को पैतृक सम्पत्ति मिलने की भी संभावना रहती है।

अगर कुछ कौए घर की दीवार अथवा मुंडेर पर बैठकर आपस में लड़ रहे हो तो इसे अशुभ संकेत समझा जाता है। इसका मतलब है कि घर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इससे परिवार में कलेश हो सकता है।

अगर किसी के घर की छत पर मरा हुआ कौआ मिले तो समझना चाहिए कि वहां रहने वालों का बुरा वक्त आ गया है। इसासे उनके काम बिगड़ेंगे। साथ ही दूसरों से वाद—विवाद हो सकता है। d

यदि खाना खाते समय अचानक कौआ झपट्टा मारकर उसे छीन ले जाए तो इसे बहुत अशुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा होने से व्यक्ति के शत्रुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होती है और उन्हें अपने दुश्मनों से हार का सामना करना पड़ता है।