
आज शाम सरसों के तेल में लौंग डालकर करें हनुमान जी की आरती, दूर होंगे सारे कष्ट
नई दिल्ली। हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है। क्योंकि वो भक्तों के कष्ट हरते हैं। बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को व्रत रखने के साथ शाम के समय कुछ खास उपाय करने से उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है।
1.शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार की शाम को सरसों के तेल का दीया जलाकर उसमें दो लौंग डाल दिए जाएं। इसके बाद हनुमान जी आरती की जाए तो इससे आपकी सारी मुसीबतें दूर हो जाएंगी।
2.जिन घरों में कलह का महौल रहता है उन्हें आज शाम किसी हनुमान मंदिर में गेंहूं का आटा और सरसों के तेल का दान करना चाहिए। इससे मंगल दोष दूर होगा।
3.मनोकामना की पूर्ति के लिए शाम के समय बजरंगबली की तस्वीर या मूर्ति के सामने चमेली के तेल का दीया जलाएं। इससे जल्द ही आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी।
4.अगर किसी की शराब की लत छुड़वानी हो तो इसका सेवन करने वाले व्यक्ति के सिर से सरसों का तेल भरा हुआ बोतल उतारें। ये प्रक्रिया 21 बार करें। अब इस बोतल को किसी नदी के किनारे की मिट्टी में उलटा करके गाड़ दें। इससे लाभ होगा।
5.एक कांच की कटोरी में मस्टर्ड ऑयल यानी सरसों के तेल को भरकर घर के पश्चिमी कोने में रख दें। इससे घर में मौजूद वास्तु दोष दूर हो जाएगा।
6.अगर व्यापर में सफलता चाहिए तो तिजोरी पर सरसो के तेल से स्वस्तिक बनाएं और उसके चारों कोनों पर लाल सिंदूर से टीका लगाएं। इससे बिजनेसे में फायदा होगा।
7.मंगलवार के दिन काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। फिर इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर सरसों का तेल लगा लें। अब इस रोटी को किसी भैंस को खिला दें। इससे आपका अटका हुआ काम बन जाएगा।
8.किसी को नजर लग गई हो तो सरसों के तेल में पीले एवं काले सरसों के दाने डालकर इसे नदी में प्रवाहित करें। इससे नजर दोष दूर हो जाएगा।
9.तरक्की के लिए और किस्मत को चमकाने के लिए काले धागे में सरसों को तेल लगाकर इसे बजरंगबली के चरणों में रख दें। अब इसमें सिंदूर लगाकर अपने दाहिने हाथ में बांध लें।
10.हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनके मंदिर में सरसों के तेल के पांच दीये जलाएं। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे आपके सारे काम बन जाएंगे।
Published on:
12 Feb 2019 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
