
सूर्य को अर्ध्य देते समय चुपचाप कर लें यह छोटे-छोटे उपाय, इसके फायदे जानकर दंग रह जाएगें आप
नई दिल्ली। वैसे तो आपको मालूम ही होगा कि ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक सूर्य को अर्ध्य देना कितना लाभकारी और प्रभावशाली माना जाता है। सूर्य को जल चढाना से ना जाने कितने ही दुखों, परेशानियों और समस्याओं से छुटकारा मिलता है। सूर्य देव की पूजा करने से आपको जीवन में बड़ी -बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सहायता मिलती है और आपकी राशी में सूर्य का स्थान मजबूत होता है।
1.वैसे तो सूर्यदेव की पूजा करने के विभिन्न तरीके हो सकते हैं लेकिन उन्हे जल चढ़ाना उनकी पूजा के लिए सबसे ज्यादा अच्छा तरीका माना जाता है।
2.अगर आप नियमित रूप से सूर्य देव को जल अर्पण कर देते हैं तो मानो आपके जीवन की आधी से ज्यादा समस्याओं का समाधान निष्चित हो ही जाता है।
3.आपके लिए जानना जरूरी है कि उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देना उगने के उपरान्त अर्ध्य देने से भी ज्यादा शुभ माना जाता है।
4.स्नान आदी उपरान्त ही बिना कुछ खाए पीए सूर्य को अर्ध्य देने से आपके जीवन में बीमारियों, परेशानियों और बुरी शक्तियों का अंत होता है।
5.याद रखें अगर आपने सूर्य को अर्ध्य देते समय कोई सफेद वस्त्र धारण करके अर्ध्य दिया तो इसके परिणाम इतने प्रभावशाली होते हैं कि आपके जीवन में कभी मुसिबतें आती ही नहीं है।
6.जब सूर्य की किरणे आपके प्रभावित करने लगें या उन्हे एक नजर से देखनें वे आंखों में चुभें वह समय सूर्य को जल चढ़ाने के लिहाज से ठीक नहीं माना जाता है।
7.जिन बच्चों का पढ़ाई के प्रति मन एकाग्र नहीं रहता है और कम नंबर के कारण हर समय डांट झेलनी पड़े तो ऐसे बच्चों को जल में रोली डालकर सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए।
8.घर में किसी का स्वास्थ्य खराब है कोई जानलेवा बीमारी से ग्रस्त है तो ऐसे लोगों की कुशल स्वास्थय के लिए सूर्यदेव से प्रार्थना करते हुए जल में चंदन मिलाकर अर्ध्य देना अच्छा रहेगा।
9.पुर्वजों की आत्म शांति के लिए जल में सफेद तिल डालकर सूर्यदेव को अर्ध्य देना चाहिए। इससे आपके पूर्वजों की आत्म शांति होती है और उनकी शुभ दृष्टि आपके ऊपर सकारात्मक प्रभाव डालती है।
10.अगर जीवन में विवाह से संबंधित परेशानियां उतपन्न हो रही हों तो जल में चावल डालकर सूर्यदेव को अर्ध्य देना लाभकारी रहेगा।
Published on:
13 Dec 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
