4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार के दिन किसी गरीब को दान कर दें ये चीज, खुल जाएगी किस्मत

शनि दोष से बचने के लिए काले कपड़े में चना और कोयला बांधकर प्रवाहित करने से राहत मिलती है।

2 min read
Google source verification
shani nivaran upay

शनिवार के दिन किसी गरीब को दान कर दें ये चीज, खुल जाएगी किस्मत

नई दिल्ली। शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सरसों का तेल चढ़ाने से लेकर काली चीजों का दान करना अच्छा माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आज के दिन किसी जरूरतमंद को काली चप्पल भेंट करने से किस्मत के बंद दरवाजे खुल सकते हैं।

1.पौराणिक मान्यताओं के तहत शनिवार को किसी गरीब को एक जोड़ी काली चप्पल दान करने से शनि दोष खत्म होता है। इससे शनि का नकारात्मक प्रभाव आप पर नहीं पड़ेगा।

2.जो लोग कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं उन्हें शनिवार को अपनी लंबाई के बराबर एक काला धागा काट लें। अब इसे एक पानी वाले नारियल पर लपेटकर नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपकी समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी।

3.शनि के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए एक काले कपड़े में भीगे हुए काले चने और कोयले का टुकड़ा बांधकर किसी नदी में बहा दें। ऐसा करने से शनि का प्रकोप कम होगा।

4.जो लोग शनि की महादशा से पीड़ित हैं उन्हें इससे छुटकारा पाने के लिए आज के दिन अपनी मध्यमा अंगुली में काले घोड़े के नाल का बना छल्ला पहनना चाहिए। इसे पहनने से पहले इसे शुक्रवार की रात को गंगाजल एवं दूध में डूबोकर रखें।

5.मुसीबतों से छुटकारा पाने के लिए पीपल के पेड़ के चारों ओर कच्चा सूत लपेटें। ये क्रिया सात बार करें। ऐसा करने से शनि की टेढ़ी नजर आप पर नहीं पड़ेगी।

6.अगर आपके काम में रुकावटें आ रही हो तो आप शनिवार के दिन काले कुत्ते को काले तिल के बने सात लड्डू खिलाएं। इससे शनि देव प्रसन्न होंगे।

7.जीवन में सफलता पाने एवं नजरदोष से बचने के लिए शनिवार के दिन आप अपने हाथ की लंबाई का 19 गुणा लंबा एक काला धागा लें। अब इसे माला के रूप में पिरोकर गले में पहन लें।

8.शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए गेहूं के आटे की दो रोटियां बनाएं। अब एक रोटी में सरसों का तेल लगाएं। जबकि दूसरी रोटी में मिठाई का एक टुकड़ा रखें। तेल वाली रोटी को काली गाय को खिलाएं। जबकि दूसरी रोटी को सफेद गाय को खिलाएं।

9.अगर आपके कोई काम नहीं बन रहे हैं तो आप शनिवार के दिन शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं। ये काम आपको लगातार 43 शनिवार को सुबह के समय करना होगा।

10.जो लोग मकान का सुख लेना चाहते हैं उन्हें शनिवार के दिन, भो शनिदेवः चन्दनं दिव्यं गन्धादय सुमनोहरम् | विलेपन छायात्मजः चन्दनं प्रति गृहयन्ताम् | मंत्र का जाप करते हुए शनि देव को चंदन अर्पित करें।