14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं समेत दान कर दें ये 10 चीजें, कभी नहीं सताएगा राहु का डर

राहु ग्रह के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए गोमेद रत्न धारण करना

2 min read
Google source verification
rahu dosh

गेहूं समेत दान कर दें ये 10 चीजें, कभी नहीं सताएगा राहु का डर

नई दिल्ली। राहु को क्रूर ग्रहों में से एक माना जाता है। जिनकी कुंडली में ये सही जगह पर नहीं होते उन्हें जिंदगी-भर कष्ट का सामना करना पड़ता है। ऐसे लोगों के हर काम में अड़चनें आती हैं। अगर आप भी राहु के प्रकोप से परेशान हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए कुछ चीजों का दान कारगर साबित हो सकता है।

1.ज्योतिषाचार्यों के अनुसार जिनकी कुंडली में राहु खराब स्थिति में होता है, उन्हें राहु दोष का सामना करना पड़ता है। इस ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए गेहूं का दान करना अच्छा माना जाता है।

2.चूंकि राहु, शनि देव के सहायक हैं इसलिए सरसों के तेल का दान करना भी लाभदायक होता है। इससे राहु का नकारात्म प्रभाव दूर होगा।

3.चूंकि राहु का पसंदीदा रंग काला है इसलिए शनिवार के दिन लोहे की वस्तु, काले तिल एवं अन्य काले रंग की वस्तुओं का दान करना अच्छा माना जाता है।

4.जिनकी कुंडली में राहु ग्रह कमजोर है उन्हें काला गोमेद रत्न धारण करना चाहिए। इससे राहु ग्रह की स्थिति मजबूत होगी। जिससे जीवन में आ रही मुसीबतें खत्म होंगी।

5.राहु को अभ्रक एवं नीले पुष्प चढ़ाने से भी लाभ होता है। इससे आपकी तरक्की में आ रही रुकावटें दूर होंगी।

6.शनिवार के दिन जरूरतमंदों को काले तिल के लड्डू दान करन करने से भी राहु ग्रह के दुष्परिणाम कम होते हैं।

7.राहु ग्रह के सकारात्मक प्रभाव के लिए किसी बुजुर्ग को काले छाते या काले रंग की चप्पल भेंट करें।

8.राहु ग्रह को मजबूत बनाने के लिए मंगलवार के दिन तांबाा एवं लाल मसूर की दाल का दान करना भी अच्छा माना जाता है। इससे मान-सम्मान के रास्ते में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।

9.राहु ग्रह की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए रविवार के दिन सोते समय अपने सिरहाने पर तांबे के एक बर्तन में पानी भरकर रख दें। इसे अगले दिन सुबह बासी मुंह पी लें। इससे दोष दूर हो जाएंगे।

10.राहु के अशुभ परिणामों से बचने के लिए कलाई में तांबे का कड़ा पहनने एवं अंगुली में लोहे का छल्ला पहनने से लाभ होगा।