22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूलकर भी इन चीजों को कभी पर्स में न रखें, हो जाएंगे कंगाल

कई बार ऐसा होता है कि आप एक छोटी सी गलती की वजह से लगातार पैसे की किल्लत से जूझते रहते हैं।

2 min read
Google source verification
purse

पर्स में कुछ भी रखने से पहले ध्यान दें।

purse

पर्स में कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। इससे नकारत्मकता आती है।

purse

पुराने बिलों कोकभी भी अपने पर्स में जगह न दें।

purse

पर्स में कोई भी नोट ऐसा न हो जो चल न सके, इसलिए कटे-फटे नोटों को जल्द से जल्द हटा दें।

purse

पर्स में नुकीली चीजें जैसे चाकू, ब्लेड नहीं रखना चाहिए। इससे भी मां लक्ष्मी नाराज होती है।

purse

मां लक्ष्मी की फटी तस्वीर या खंडित मूर्ति लॉकेट कुछ भीआपकी पर्स में नहीं होना चाहिए इससे भी मां लक्ष्मी क्रोधित होती है।

purse

अश्लील तस्वीरों को भूलकर भी अपनी पर्स में न रखें। इसे अशुभ माना जाता है।

purse

अपनी पर्स में ज्यादा बहुत ज्यादा चिल्लर नहीं रखना चाहिए। पुराने धातु के सिक्कों को टाइम-टाइम पर हटा दें उन्हें इकट्ठा न होनेो दें।

purse

आपका वैलेट फटा नहीं होना चाहिए । हमेशा पर्स बदलते रहें।

purse

पर्स में जूठी चीजें नहीं रखनी चाहिए। बचे स्नैक्स वगैरा कभी भी पर्स के अंदर न रखें और खुले तो बिल्कुल भी नहीं।