
पर्स में कुछ भी रखने से पहले ध्यान दें।

पर्स में कभी भी दवाइयां नहीं रखनी चाहिए। इससे नकारत्मकता आती है।

पुराने बिलों कोकभी भी अपने पर्स में जगह न दें।

पर्स में कोई भी नोट ऐसा न हो जो चल न सके, इसलिए कटे-फटे नोटों को जल्द से जल्द हटा दें।

पर्स में नुकीली चीजें जैसे चाकू, ब्लेड नहीं रखना चाहिए। इससे भी मां लक्ष्मी नाराज होती है।

मां लक्ष्मी की फटी तस्वीर या खंडित मूर्ति लॉकेट कुछ भीआपकी पर्स में नहीं होना चाहिए इससे भी मां लक्ष्मी क्रोधित होती है।

अश्लील तस्वीरों को भूलकर भी अपनी पर्स में न रखें। इसे अशुभ माना जाता है।

अपनी पर्स में ज्यादा बहुत ज्यादा चिल्लर नहीं रखना चाहिए। पुराने धातु के सिक्कों को टाइम-टाइम पर हटा दें उन्हें इकट्ठा न होनेो दें।

आपका वैलेट फटा नहीं होना चाहिए । हमेशा पर्स बदलते रहें।

पर्स में जूठी चीजें नहीं रखनी चाहिए। बचे स्नैक्स वगैरा कभी भी पर्स के अंदर न रखें और खुले तो बिल्कुल भी नहीं।