
भूलकर भी भगवान शंकर की पूजा में ना करें इन चीजों का इस्तेमाल, वरना पड़ सकते हैं मुसिबत में
नई दिल्ली। भगवान शंकर बहुत ही भोले हैं और वे बहुत ही जल्द अपने भक्तों की पूजा से प्रसन्न होकर उनके जीवन को तमाम खुशियों से भर देते हैं। लेकिन भगवान शंकर जितनी जल्दी प्रसन्न होते हैं उतनी ही जल्दी वे नाराज भी हो जाते हैं। कुछ लोग बिना कुछ सोचे समझे या अनजाने में भगवान शंकर की पूजा में ऐसी वस्तुओं का इस्तेमाल कर बैठते हैं जिनका उपयोग उनकी पूजा में वर्जित है। आइये जानते हैं कि वे कौन सी चीजें जिनका प्रयोग भगवना शंकर में पूजा में करना गलत माना जाता है।
1.भगवान शंकर की पूजा में कभी भी तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ज्तोतिषशास्त्र के अनुसार मान्यता है कि भगवान शंकर की पूजा में तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करने से उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है।
2.भगवान शंकर की पूजा के दौरान कभी भी टूटे हुए चावल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। साबुत चावल का प्रयोग उनकी पूजा में लाभकारी माना जाता है।
3.भगवान शंकर की पूजा में पानी वाले नारियल का प्रयोग भी वर्जीत है इसलिए उनकी पूजा में नारियल का प्रयोग करने से बचें।
4.भगवान शिव की पूजा में काले तिल का प्रयोग नहीं करना चाहिए मान्यताओं के अनुसार काले तिल भगवान विष्णु के मैल से बने थे इसलिए शंकर जी की पूजा में इनका प्रयोग ना करें।
5.लाल सिंदूर या लाल चंदन भगवान शंकर को अर्पण नहीं करना चाहिए क्योंकि यह चीजें सुहाग का प्रतीक मानी जाती हैं और भगवान शंकर एक वैरागी थे। इसलिए यह चीजें उनकी पूजा में निषेध हैं।
6.भगवान शंकर को कभी भी लोहे या फिर स्टील के बर्तन से जल नहीं चढ़ाना चाहिए बल्कि जल चढ़ाते समय पीतल या फिर कांसे के बर्तन का इस्तेमाल फायदेमंद है।
7.भगवान शंकर की पूजा में लाल रंग के फूलों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए उन्हे सफेद रंग के फूल या गेंदे के फूल चढ़ाना ज्यादा लाभकारी है।
8.भगवान शंकर की पूजा के दौरान शंख का प्रयोग भी वर्जीत है मान्यता है कि एक राक्षस था जिसका नाम शंखचूड़ था और उसका वध भगवान शंकर द्वारा किया गया और उसी राक्षस का प्रतीक शंख को माना जाता है।
9.वैसे तो हल्दी बहुत ही शुभ मानी जाती है लेकिन भगवान शंकर की पूजा में हल्दी का प्रयोग बिल्कुल ना करें ज्योतिषशास्त्र में भगवान शंकर की पूजा के दौरान इसका उपयोग गलत माना गया है।
10.अगर आप सोमवार के दिन भगवान शंकर का व्रत करते हैं तो इस दिन केवल एक समय ही नमक ग्रहण करें और फलाहारी रहना ज्यादा फायदेमंद है।
Published on:
10 Dec 2018 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
