
नई दिल्ली। बहुत से लोगों की कुंडली में राहु ग्रह खराब स्थिति में होता है। जिसके चलते व्यक्ति के जीवन में मुसीबतें आती रहती हैं। साथ ही उनके हर काम में अडंगे आते हैं। अगर आप भी राहु दोष से पीड़ित हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपाय कारगर साबित हो सकते हैं।
1.राहु दोष से छुटकारा पाने के लिए एक काले कपड़े में एक पानी वाला नारियल और 11 बादाम रखें। अब इसे पोटली बनाकर शनिवार के दिन नदी में प्रवाहित कर दें। इससे राहु का नकारात्मक प्रभाव कम हो जाएगा।
2.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रोजाना पक्षियों को बाजारा खिलाने से भी लाभ होता है। क्योंकि इससे राहु प्रसन्न होते हैं।
3.राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करना भी शुभ रहता है। इससे जीवन में आने वाली मुसीबतों से रक्षा होती है।
4.शनिवार के दिन किसी चौराहे पर चौमुखी दीया जलाने और कुछ मीठा रखने से राहु दोष दूर होता है।
5.अगर आपके काम हमेशा अटकते हैं तो शुभ कार्य करने से पहले अपने साथ सफेद चंदन जरूर रखें। आप चाहे तो चंदन की माला भी पहन सकते हैं।
6.कुंडली में मौजूद राहु ग्रह के प्रकोप से बचने के लिए गोमेद रत्न पहनना भी लाभकारी होता है। इसे कम से कम नौ रत्ती का पहनें।
7.अगर आप सामथ्र्यवान नहीं है तो आप शनिवार के दिन अपनी अंगुली में लोहे का छल्ला भी पहन सकते हैं। इससे लाभ होगा।
8.शनिवार के दिन राहु का बीज मंत्र पड़ने से राहु का नकारात्मक प्रभाव कम होता है। साथ ही शनि देव की भी कृपा मिलती है।
9.भगवान शंकर की आराधना करने से भी राहु दोष से छुटकारा मिलता है। इसलिए शिवलिंग पर खोये की बनी हुई मिठाई चढ़ाएं।
10.सरसों के तेल में काले तिल डालकर दीया जलाने से भी राहु का प्रकोप कम होता है। इससे नकारात्मकता भी दूर होती है।
Published on:
14 Feb 2019 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
