20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पितृ पक्ष पर करें ये 10 टोटके, पितरों केे आशीर्वाद के साथ मिलेगा धन

पितरों की आत्म-शांति के लिए पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है

2 min read
Google source verification
pitru paksha

पितृ पक्ष पर करें ये 10 टोटके, पितरों केे आशीर्वाद के साथ मिलेगा धन

नई दिल्ली। पितरों की आत्मा की शांति के लिए 15 दिनों तक चलने वाले कार्यकाल को पितृ पक्ष कहा जाता है। माना जाता है कि इन दिनों पितरों के लिए तर्पण व श्राद्ध क्रिया करने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है। मगर पितृ पक्ष पर किए गए कुछ खास टोटकों से पितरों की विशेष कृपा पाई जा सकती है।

1.अगर आप आर्थिक समस्या से परेशान हैं तो इस सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों को खीर का भोग लगाएं। उन्हें दूध और चावल से बना खीर और पूरी अर्पित करें। यदि भोजन चांदी के बर्तन में परोसा जाए तो ज्यादा शुभ होगा।

2.पितरों को खीर-पूरी चढ़ाने के बाद 21 कन्याओं और सात बालकों को खीर-पूरी खिलाएं। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। साथ ही घर में धन-धान्य आता है। इससे परिवार के लोगों की आय का स्त्रोत भी बढ़ता है।

3.अगर किसी की शादी नहीं हो रही है, बार—बार रिशता टूट जाता है तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए पितृ पक्ष में नारियल का टोटका अपनाएं। इसके तहत चीटियों के बिल के पास तीन नारियल के गोले जमीन में दबा दें, इससे परेशानी दूर हो जाएगी।

4.अगर आपका कोई काम नहीं बन रहा है या कोई मनोकामना अधूरी है तो आप पितृ पक्ष पर इसके लिए उपाय कर सकते हैं। इसके तहत आपको सवा पाव कच्चा दूध लेकर नीम, पीपल और बरगद की त्रिवेणी में अर्पित करना होगा। दूध चढ़ाने के बाद वृक्ष की सात बार परिक्रमा करनी होगी। इस दौरान आप ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें।

5.अगर आपके घर में कोई काफी बीमार है तो आप पितृ पक्ष की चतुर्दशी के दिन रोगी के सिरहाने एक लाल पोटली रख दें। थैले में 100 ग्राम गेहूं के दानों के साथ एक रुपए का सिक्का और एक कील बांधकर रख दें। अब अगले दिन सुबह इस पोटली को पीपल के वृक्ष की जड़ में गाड़ आए। आते समय किसी से कुछ बोले न। ऐसा करने से जल्द ही स्वास्थ लाभ होगा।

6.मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए पितृ पक्ष में रोजाना पीपल के वृक्ष पर दोपहर में जल, पुष्प, अक्षत, दूध, गंगाजल, काले तिल चढ़ाएं और स्वर्गीय परिजनों को याद करें। ऐसा करने से पितृ गढ़ प्रसन्न होते हैं।

7.अगर किसी की कुंडली में पितृ दोष है तो पितृ पक्ष के सोमवार को प्रात:काल में स्नान कर नंगे पैर शिव मंदिर में जाएं। अब शिवलिंग पर आर्क के 21 पुष्प, कच्ची लस्सी और बिल्वपत्र चढ़ाएं। इससे दोष दूर हो जाएगा।

8.अगर आपके काम बिगड़ रहे हैं और लाख कोशिशों के बावजूद कामयाबी नहीं मिल रही है तो पीपल तथा बरगद के पेड़ लगाएं। साथ ही विष्णु भगवान के मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से कार्यों में फंसाव दूर हो जाएंगे।

9.पितृ अमावस्या के दिन बबूल के पेड़़ के नीचे पितरों के लिए भोजन रखने से पूर्वज खुश होते हैं। इससे बुरी नजर से भी बचाव होता है।

10.जॉब व बिजनेस में सफलता पाने के लिए पितृ अमावस्या के दिन कच्चा दूध, दो लौंग, थोड़े बताशे और काला तिल चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।