
हर कोई धन—दौलत को लेकर परेशान है। लोगों को लगता है कि उन्हें मनमुताबिक सफलता नहीं मिल रही है और न ही पैसा टिक रहा है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए रविवार को किए गए टोटके बहुत असरदार साबित होते हैं। आज हम आपको इससे संबंधित कुछ आसान उपायों के बारे में बताएंगे।

रविवार का दिन सूर्य का माना जाता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार इस दिन सुबह नित्य कर्म करने के बाद जल अर्पण करने से सारी मुसीबतें दूर हो जाती हैं। इसलिए सूर्य देव को अघ्र्य देते समय तांबे के लोटे का प्रयोग करें। इसमें थोड़ा गुण एवं लाल पुष्प डालें।

यदि आप धन प्राप्त करना चाहते व अनावश्यक खर्चों को रोकना चाहते हैं तो रविवार के दिन किसी गरीब व जरूरतमंद को तीन झाडू दान कर दें। ऐसा करने से गरीबी घर से चली जाएगी और मां लक्ष्मी का घर में आगमन होगा।

इस दिन किया गया दूध का उपाय भी बहुत कारगर साबित होता है। रुपए—पैसों की दिक्कत दूर करने एवं अमीर बनने के लिए रविवार की पूर्व रात्रि यानि शनिवार की रात को एक गिलास दूध में चांदी की एक अंगूठी डालकर रख दें। अब अगले दिन इस दूध को पीपल व तुलसी के पेड़ की जड़ में डाल दें और अंगूठी को अपनी छोटी अंगुली में पहन लें। आप चाहे तो अंगूठी को भगवान के पास भी रख सकते हैं।

दूध का एक अन्य उपाय भी बहुत कारगर है। जिसके तहत रविवार रात को सोते समय एक गिलास में दूध भर कर अपने सिरहाने रख लें। ध्यान रहें कि इसे ऐसे रखें कि ये गिर न पाएं। अब अगले दिन इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा तीन से चार रविवार लगातार करने से आपका कमजोर सूर्य सही हो जाएगा और आपकी किस्मत आपका साथ देने लगेगी।

रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करते वक्त आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करें। यदि आप पूरा पाठ नहीं कर सकते हैं तो ॐ आदित्याय विद्महे मार्त्तण्डाय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात। मंत्र का 5, 11 व 21 बार जाप करें। इसके अलावा आप एक माला गायत्री मंत्र का भी जाप करें। इससे आपका सूर्य ग्रह मजबूत होगा और आपको सफलता मिलेगी।

यदि आपके घर में नकारात्मकता का वास है तो आप रविवार की रात्रि को अपने पलंग के चारों कोनों पर चांदी की एक—एक कील ठोंक दें। अगले रविवार यही उपाय दोबारा दोहराएं। ऐसा दो से तीन सप्ताह करने से नेगिटिविटी खत्म हो जाएगी। कील के पुराने हो जाने पर इसे निकालकर बहती नदी में प्रवाहित करें।

अगर आप अपनी हर मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो रविवार के दिन बड़ के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी।

इस दिन नए सूती लाल कपड़े में एक जटावाले नारियल को बांधकर उसमें स्वास्तिक का चिन्ह् बनाएं। अब इस पर चावल के दाने डालकर किसी बहती नदी व जलधारा में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से सूर्य देव की आप पर विशेष कृपा होगी।

अगर आप रोगों से ग्रस्त हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन तांबे के बर्तन में पानी पिएं। आप चाहे तो इस दिन तांबे की अंगूठी व छल्ला भी पहन सकते हैं। छल्ला पहनने से पहले इसे सूर्य देव की तस्वीर व मूर्ति के सामने रखें, अब उसमें लाल सिंदूर लगाएं, आरती करें एवं गंगाजल छिड़कने के बाद इसे अपनी अनामिका यानि रिंग फिंगर में पहन लें।