19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार को कर लें इनमें से कोई एक उपाय, धन-दौलत की कभी नहीं होगी कमी

इस दिन दूध का उपाय करने से भी रुपए की परेशानी दूर होती है, इसके अलावा एक खास मंत्र का जप करने से कामयाबी मिलती है

4 min read
Google source verification
surya argya

हर कोई धन—दौलत को लेकर परेशान है। लोगों को लगता है कि उन्हें मनमुताबिक सफलता नहीं मिल रही है और न ही पैसा टिक रहा है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए रविवार को किए गए टोटके बहुत असरदार साबित होते हैं। आज हम आपको इससे संबंधित कुछ आसान उपायों के बारे में बताएंगे।

surya argya

रविवार का दिन सूर्य का माना जाता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार इस दिन सुबह नित्य कर्म करने के बाद जल अर्पण करने से सारी मुसीबतें दूर हो जाती हैं। इसलिए सूर्य देव को अघ्र्य देते समय तांबे के लोटे का प्रयोग करें। इसमें थोड़ा गुण एवं लाल पुष्प डालें।

surya argya

यदि आप धन प्राप्त करना चाहते व अनावश्यक खर्चों को रोकना चाहते हैं तो रविवार के दिन किसी गरीब व जरूरतमंद को तीन झाडू दान कर दें। ऐसा करने से गरीबी घर से चली जाएगी और मां लक्ष्मी का घर में आगमन होगा।

surya argya

इस दिन किया गया दूध का उपाय भी बहुत कारगर साबित होता है। रुपए—पैसों की दिक्कत दूर करने एवं अमीर बनने के लिए रविवार की पूर्व रात्रि यानि शनिवार की रात को एक गिलास दूध में चांदी की एक अंगूठी डालकर रख दें। अब अगले दिन इस दूध को पीपल व तुलसी के पेड़ की जड़ में डाल दें और अंगूठी को अपनी छोटी अंगुली में पहन लें। आप चाहे तो अंगूठी को भगवान के पास भी रख सकते हैं।

surya argya

दूध का एक अन्य उपाय भी बहुत कारगर है। जिसके तहत रविवार रात को सोते समय एक गिलास में दूध भर कर अपने सिरहाने रख लें। ध्यान रहें कि इसे ऐसे रखें कि ये गिर न पाएं। अब अगले दिन इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा तीन से चार रविवार लगातार करने से आपका कमजोर सूर्य सही हो जाएगा और आपकी किस्मत आपका साथ देने लगेगी।

surya argya

रविवार के दिन सूर्य देव को जल अर्पित करते वक्त आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करें। यदि आप पूरा पाठ नहीं कर सकते हैं तो ॐ आदित्याय विद्महे मार्त्तण्डाय धीमहि तन्नः सूर्यः प्रचोदयात। मंत्र का 5, 11 व 21 बार जाप करें। इसके अलावा आप एक माला गायत्री मंत्र का भी जाप करें। इससे आपका सूर्य ग्रह मजबूत होगा और आपको सफलता मिलेगी।

surya argya

यदि आपके घर में नकारात्मकता का वास है तो आप रविवार की रात्रि को अपने पलंग के चारों कोनों पर चांदी की एक—एक कील ठोंक दें। अगले रविवार यही उपाय दोबारा दोहराएं। ऐसा दो से तीन सप्ताह करने से नेगिटिविटी खत्म हो जाएगी। कील के पुराने हो जाने पर इसे निकालकर बहती नदी में प्रवाहित करें।

surya argya

अगर आप अपनी हर मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो रविवार के दिन बड़ के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। इससे आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी।

surya argya

इस दिन नए सूती लाल कपड़े में एक जटावाले नारियल को बांधकर उसमें स्वास्तिक का चिन्ह् बनाएं। अब इस पर चावल के दाने डालकर किसी बहती नदी व जलधारा में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से सूर्य देव की आप पर विशेष कृपा होगी।

surya argya

अगर आप रोगों से ग्रस्त हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो रविवार के दिन तांबे के बर्तन में पानी पिएं। आप चाहे तो इस दिन तांबे की अंगूठी व छल्ला भी पहन सकते हैं। छल्ला पहनने से पहले इसे सूर्य देव की तस्वीर व मूर्ति के सामने रखें, अब उसमें लाल सिंदूर लगाएं, आरती करें एवं गंगाजल छिड़कने के बाद इसे अपनी अनामिका यानि रिंग फिंगर में पहन लें।