
मंगलवार को करें लौंग का ये उपाय, दूर होगी सारी परेशानियां
नई दिल्ली। कहते हैं जिसके सिर पर बजरंगबली का हाथ होता है उसे किसी बात का डर नहीं रहता है। साथ ही ऐसे लोग जीवन में उन्नति करते हैं। अगर आप भी श्रीराम और हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन इन उपायों को अपना सकते हैं।
1.जो लोग जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति पाना चाहते हैं उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने शुद्ध सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए। साथ ही इसमें एक जोड़ी लौंग डालना चाहिए। ऐसा करने से संकट दूर होते हैं।
2.अगर आपकी कोई मनोकामना काफी अरसे से पूरी नहीं हो रही है तो आप मंगलवार के दिन बजरंगबली के किसी मंदिर में नारियल चढ़ाएं। नारियल भेंट करने से पहले इस पर लाल सिंदूर से स्वास्तिक का निशान बनाएं। ऐसा करने से आपकी इच्छा जल्द ही पूरी हो जाएगी।
3.बजरंगबली की कृपा पाने के लिए भगवान गणेश की आराधना करना भी शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है।
4.अगर आज के दिन पहली रोटी लाल रंग की गाय को खिलाया जाए तो हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
5.अगर आप वैभवशाली जीवन जीना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं। साथ ही लाल रंग के फल, मिठाई एवं पुष्प भेंट करें। इससे आपको सारी सुख-सुविधाएं प्राप्त होंगी।
6.अगर आपका धन बेमतलब खर्च हो रहा है तो आज के दिन श्रीरामचरित मानस व रामायण का पाठ करें। इससे श्रीराम की आप पर कृपा होगी और धन की बचत होगी।
7.अगर आप धन-दौलत पाना चाहते हैं और आर्थिक समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हर मंगलवार को बजरंगबाण का पाठ करें। इससे संकट दूर होंगे। ये प्रक्रिया आपको लगातार 21 मंगलवार तक करना होगा।
8.अगर आपके घर-परिवार पर मुसीबतें आ रही हैं तो आप घर में उत्तर दिशा की ओर बजरंगबली की तस्वीर लगाएं। अगर बजरंगबली की उड़ते हुए फोटो लगाई जाए तो ज्यादा शुभ होगा।
9.जिन लोगों के दाम्पत्य जीवन में मुसीबतें आ रही हैं उन्हें आज के दिन बजरंगबली को मीठे पूए चढ़ाने चाहिए। इससे आपके जीवन में भी मिठास घुलेगी और संबंध मधुर बनेंगे।
10.हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आज के दिन किसी मंदिर में लाल ध्वज चढ़ाएं। इससे आपको समाज में मान—सम्मान मिलेगा।
Published on:
04 Dec 2018 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
