
तुलसी का ये उपाय बना देगा आपको मालामाल, ऐसे करें प्रयोग
नई दिल्ली। तुलसी के पत्ते को हिंदू धर्म में बहुत शुद्ध माना जाता है। कोई भी पूजा इसके बिना पूरी नहीं होती है। ऐसे में तुलसी के पत्ते के कुछ खास उपाय आपकी किस्मत चमका सकते हैं। तो कौन-से हैं वो टोटके और कैसे करें इनका प्रयोग आइए जानते हैं।
1.अगर आपके पर्स में पैसे नहीं टिकते हैं और हमेशा जेब खाली रहती है तो विष्णु जी के चरणों में रखी गई दो तुलसी दल अपने वॉलेट में रख लें। इससे आपके पास हमेशा पैसा बना रहेगा।
2.कहते हैं तुलसी का पत्ता पैसे को आकर्षित करता है, इसलिए इसे मां लक्ष्मी के मंत्रों से अभिमंत्रित करके अपनी तिजोरी में रख लेना चाहिए। इससे आपके घर में हमेशा धन-धान्य बना रहेगा।
3.अगर किसी व्यक्ति को व्यापार में नुकसान हो रहा हो तो गणेश जी के चरणों में रखी गई तुलसी को सफेद या लाल कपड़े में बांधकर अपनी दुकान व फैक्टरी के मेन गेट पर टांग दें। इससे बिजनेस में आ रही दिक्कतें दूर हो जाएंगी।
4.अगर घर में बरक्कत नहीं हो रही है तो तांबे के कलश में जल भरकर उसमें पांच तुलसी के पत्ते डालें। अब बजरंगबली या विष्णु जी का कोई मत्र 108 बार पढ़ें। अब इस जल को लगातार तीन दिनों तक पूरे घर में छिड़कें। ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जाएगा।
5.जिन लोगों की किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है तो उन्हें रोजाना सुबह नहाने के बाद तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
6.यदि आपका कोई काम काफी समय से अटका हुआ हो और आप घर से बाहर जा रहे हैं तो अपनी जेब में तुलसी का पत्ता रख लें। इससे आपको काम में सफलता मिलेगी।
7.अगर आपके प्रेम संबंध या वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आ रहीं हैं तो आप तुलसी के वृक्ष पर श्रृंगार का सामान चढ़ाएं। साथ ही रोजाना शाम को देसी घी का दीपक जलाएं।
8.जिन लोगों को मान-सम्मान चाहिए उन्हें तुलसी की जड़ को पीले कपड़े में लपेटकर दाएं भुजा पर बांधना चाहिए। ये प्रक्रिया आपको पुष्य नक्षत्र के दिन करनी चाहिए।
9.अगर आपका बच्चा जिद्दी है और आपकी बात नहीं मानता है तो अपने बच्चे को रोजाना तुलसी पत्ता खिलाएं। हालांकि रविवार को ये काम न करें।
Published on:
01 Dec 2018 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
