18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भभूत से करें भोलेनाथ का श्रृंगार, धन की होगी बरसात

शिव एवं पार्वती जी को लाल या गुलाबी रंग का गुलाल चढ़ाने से सौभाग्य की प्राप्ति होगी सोमवार के दिन शिव चालीसा का पाठ करने से दरिद्रता दूर होगी

2 min read
Google source verification
somvar ke upay

रंगभरी एकादशी पर भभूत से करें भोलेनाथ का श्रृंगार, धन की होगी बरसात

नई दिल्ली। कल रंगभरी एकादशी के साथ ही होली का आगाज हो चुका है। ऐसे में आज सोमवार के दिन भोलेनाथ को अबीर गुलाल चढ़ाने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी। साथ ही भभूत से उनका श्रृंगार करने पर रुपए-पैसों की किल्लत से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

1.भोलेनाथ को प्रसन्न करने एवं समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सोमवार के दिन भोलेनाथ को लाल या गुलाबी रंग का अबीर या गुलाल चढ़ाएं। इससे शिव जी प्रसन्न होंगे।

2.पंडित कृष्णकांत चतुर्वेदी के अनुसार रंगभरी एकादशी बाद पड़ने वाले सोमवार को शिवलिंग पर भभूत चढ़ाने एवं इससे उनका श्रृंगार करने से धन की वृद्धि होती है। हालांकि महिलाएं भोलेनाथ को भस्म न चढ़ाएं।

3.सोमवार के दिन सुबह स्नान के बाद हाथ में गंगाजल एवं काले तिल लेकर शिव जी का ध्यान करें। साथ ही उन्हें आंकड़े का फूल चढ़ाएं। इससे आपके सभी बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।

4.सोमवार के दिन शमी के पेड़ पर जल चढ़ाने से भी भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। माना जाता है कि आज के दिन घर में इस पौधे को लगाने से सुख—समृद्धि की प्राप्ति होती है।

5.चूंकि भोलेनाथ को वैरागी माना जाता है इसलिए उन्हें भांग, धतूरा और रुद्राक्ष चढ़ाना शुभ माना जाता है। इससे व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

6.सोमवार के दिन किसी जरूरतमंद या ब्राम्हण को खीर खिलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इससे व्यक्ति की हमेशा तरक्की होगी।

7.पति एवं बच्चे की लंबी आयु के लिए बेल के पेड़ की पूजा करने एवं इसकी सात बार परिक्रमा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

8.आज के दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भय से छुटकारा मिलता है। साथ ही शिव चालीसा का पाठ करने से दरिद्रता दूर होगी।

9.इस दिन गौ दान करना भी बेहद शुभ माना जाता है। हालांकि जो लोग सामथ्र्यवान नहीं हैं, वो आज के दिन किसी गरीब को खाना भी खिला सकते हैं।

10.आज शाम को शिव पार्वती की पूजा करने से व्यक्ति को सभी सुखों की प्राप्ति होती है। सुहाग की सलामती के लिए इस दिन देवी पार्वती को लाल रंग का गुलाल चढ़ाएं।