19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल में लाल मिर्च डालकर दें सूर्य को अर्घ्य फिर देखे कमाल, तंगी दूर होने के साथ बनेंगे अधूरे काम

सूर्य देव को जल चढ़ाते समय आदित्य स्त्रोत का पाठ बहुत फलदायक होता है

4 min read
Google source verification
argya dena

कहते हैं व्यक्ति को सम्मान सूर्य ग्रह के मजबूत होने की वजह से मिलता है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में यह ग्रह कमजोर है तो इसे सुधारने के लिए रविवार को एक खास उपाय किया जा सकता है। जिसके तहत सूर्य देव को अघ्र्य देते समय जल में लाल मिर्च डालना होगा। तो क्या है इसके लाभ और किन तरीकों से सूर्य को करें प्रसन्न आइए जानते है।

argya dena

यदि आपका कोई काम बहुत समय से रुका हुआ है या आपका पैसा फंसा हुआ है तो आज सूर्य देव को जल चढ़ाते समय उसमें थोड़े लाल मिर्च के बीज डाल दें। इस उपाय से आपकी समस्या दूर हो जाएगी। इस दौरान आप,ऊं तुष्टाय नम: मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।

argya dena

यदि पैसों की तंगी हो या किसी काम में सफलता नहीं मिल रही है तो सूर्य देव को अघ्र्य देते समय जल में लाल मिर्च के 21 दाने डाल दें। अब ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जप करते हुए जल अर्पित करें। ये उपाय 21 दिनों तक नियमित रूप से करें। ऐसा करने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

argya dena

यदि आप काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आपको सफलता नहीं मिल रही है तो सूर्य देव को जल चढ़ाते समय तांबे के कलश में शुद्ध जल भरकर इसमें लाल मिर्च के पांच व सात दाने डालकर जल अर्पित करें। ये प्रक्रिया रविवार के दिन से शुरू करें। इसके बाद रोजाना ये काम करें। ऐसा करने से आपकी जॉब जल्दी लग जाएगी।

argya dena

ज्योत‌िषशास्‍त्र में सूर्य को आत्मा का कारक बताया गया है। न‌ियम‌ित सूर्य को जल देने से आत्म शुद्ध‌ि और आत्मबल प्राप्त होता है। सूर्य को जल देने से आरोग्य लाभ म‌िलता है। इसलिए रोज सुबह आठ बजे तक सूर्य को जल अर्पित कर देना चाहिए।

argya dena

सूर्य को जल देते समय 7 बार जल अर्पण करें। जल चढ़ाते समय आदित्य स्त्रोत का पाठ करें या सूर्य देव का कोई मंत्र पढ़ें। इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और तरक्की होती है।

argya dena

अगर आपको व्यापार या नौकरी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो एक कच्चे सूत की रील लेकर उसे रविवार के दिन सूर्य के सामने मुख करके खड़े हो जाएं। फिर सूर्य देव को जल अर्पित करते समय 'ॐ हीं घ्रणि सूर्य आदित्य श्रीम' मंत्र बोलें। अब गणेश जी का ध्यान करें और सूत में सात गांठ लगाएं। अब इसे किसी कपड़े में लपेटकर अपने वस्त्र की जेब में रख लें। ऐसा करने पर परेशानी दूर हो जाएगी।

argya dena

अगर आपको बिना बात के लोगों की बातें सुननी पड़ती है। समाज में अपमानित होना पड़ता है तो इससे छुटकारा पाने के लिए सूर्य देव को अघ्र्य देते समय जल में थोड़ा गुड़ डाल दें। इससे आपको समाज में सम्मान मिलने लगेगा। यदि सूर्य ग्रह ज्यादा खराब है तो आप रविवार को उपवास भी रख सकते हैं।

argya dena

यदि सूर्य के बुरे प्रभाव को कम करना है तो प्रत्येक रविवार को हवन करें। उसमें 100 ग्राम दूध थोड़ा—थोड़ा डालें। इससे सूर्य देव प्रसन्न होंगे।

argya dena

सूर्य को प्रसन्न करने के लिए रविवार को पूर्व दिशा की ओर मुख करके जल अर्पण करें। यदि जल में थोड़ी मिश्री, लाल फूल, रोली एवं लाल चंदन डालकर अर्पित करें। इससे सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।