21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉडी बिल्डिंग के शौकीन हैं तो किचन में रखी इन 5 चीजों से बना सकते हैं प्रोफेशनल प्रोटीन पाउडर, रिजल्ट मिलेगा जबरदस्त

अब बॉडी बनाना नहीं पड़ेगा मंहगा घर पर बनें इस प्रोटीन पाउडर के चार चम्मच से हासिल कर सकते हैं 28 ग्राम प्रोटीन

3 min read
Google source verification
protein powder

बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वालों को अपनी बॉडी मेंनटेन रखने के लिए काफी रुपए खर्च करने पड़ते हैं। उन्हें तरह—तरह के हेल्थ सप्लीमेंट्स लेने पड़ते हैं। मसल्स बनाने के लिए मंहगे प्रोटीन पाउडर की जरूरत रहती है। मगर आप अब बिना मंहगे प्रोटीन पाउडर के भी जबरदस्त फिजीक बना सकते हैं। आज हम आपको घर के किचन में रखी कुछ मामूली चीजों से हेल्थ सप्लीमेंट तैयार करने का तरीका बताएंगे।

protein powder

अच्छी बॉडी बनाने के लिए हमें व्हेय प्रोटीन की जरूरत होती है। ये प्रोटीन की सबसे शुद्धतम किस्म मानी जाती है। ये दूध, छाछ, कैसिइन और सोया से बना एक सूखा पाउडर होता है।

protein powder

दही से पनीर बनाते वक्त बचे हुए पानी को ही व्हेय प्रोटीन बोला जाता है। बाजार में मिलने वाले फूड सप्लीमेंट में इसी पानी को सूखा कर अन्य पोषक चीजों के साथ मिलाकर बेचा जाता है।

protein powder

मार्केट में उपलब्ध इन रेडीमेट प्रोटीन पाउडरों की कीमत करीब दो हजार से लेकर पचास हजार एवं इससे भी अधिक होती है। इनके इतने ज्यादा दाम के चलते सबका इसे खरीद पाना मुमकिन नहीं है।

protein powder

बिना प्रोटीन पाउडर के मसल्स को विकसित करना थोड़ा मुश्किल है। इसलिए आप बिना किसी टेंशन के इसे किफायती दामों में घर पर भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको महज पांच चीजों की जरूरत होगी। जिसमें काला चना, सोयाबीन्स, मूंगफली के दाने, कद्दू के बीज और खरबूजे के बीज शामिल है।

protein powder

इसे बनाने के लिए आप एक किलो काला चना और मूंगफली लें। जबकि इसमें सोयाबीन्स और बीज आधा किलो डालें। सभी सामग्रियों को अच्छे से साफ करके पंद्रह मिनट के लिए धूप में रख दें। इसके बाद सभी चीजों को एक—एक कर महीन पीस लें। अब सभी सामग्रियों के चूर्ण को एक साथ मिला दें। इसे थोड़ी देर ठंडा होने दें। फिर किसी एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख दें।

protein powder

इस प्रोटीन पाउडर को आपको रोजाना तीन से चार चम्मच लेना होगा। इसे आप दूध में मिलाकर पिएं। एक्सरसाइज करने के पहले व बाद में इसे पीने से ज्यादा फायदा होता है। घर पर बनें इस प्रोटीन पाउडर के चार चम्मच में करीब 28 ग्राम प्रोटीन होता है।

protein powder

इस प्रोटीन पाउडर से आप बेहतर मसल्स बना सकते हैं। एक स्वस्थ और बेहतर बॉडी पाने के लिए व्यक्ति को रोजाना करीब 25 से 30 ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है।

protein powder

इस प्रोटीन पाउडर के अतिरिक्त आप दूध, पनीर, सोया आदि चीजों से प्राकृतिक तौर पर प्रोटीन प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहे तो बादाम और काजू जैसे ड्राई फ्रूट्स भी खा सकते हैं।

protein powder

प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल बॉडी बनाते समय इसलिए किया जाता है क्योंकि उस वक्त मसल्स को विकसित करने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत होती है जो कि दैनिक जीवन के खाने से पूरी नहीं होती है। जरूरी तत्वों को पूरा करने के लिए व्हेय प्रोटीन सबसे अच्छा विकल्प है। घर पर बनाए गए प्रोटीन पाउडर में मिनरल्स और डाइजेस्टिव एन्ज़ाइम्स मिले होते है इसलिए खाना आसानी से बच जाता है।