
इमेजिंग तकनीकों में अग्रणी कंपनी-फूजीफिल्म इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गुरुवार को शानदार फूजीफिल्म एक्स-एच1 कैमरे की पेशकश की घोषणा की है। यह फूजीफिल्म की स्वत्वाधिकारी रंग प्रतिकृति तकनीक (कलर रिप्रोडक्शन टेक्नोलॉजी) द्वारा निर्मित एक्स सीरीज में अत्यंक कार्यकुशल मिररलेस डिजिटल कैमरा है। एक्स सीरीज अपनी सर्वोत्तम इमेज गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। एक्स-एच1 की कीमत 14,999 रूपये (सिर्फ बॉडी) और 172,999 रूपये (बॉडी और बैटरी ग्रिप) है। एक्सएफ 35एमएम एफ1.4 लेंस लगा हुआ।
Published on:
22 Feb 2018 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allदस का दम
ट्रेंडिंग
