23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेश चतुर्थी 2019 : सिंदूर के इन 10 उपायों से गजानन को करें प्रसन्न, संवर सकती है किस्मत

Ganesh chaturthi upay : गणेश जी की कृपा पाने के लिए लाल सिंदूर अर्पण करें सिंदूर का लेप गजानन को लगाने से मुसीबतें दूर होती हैं

2 min read
Google source verification
ganeshaa1.jpg

नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी की धूम इन दिनों पूरे देश में हैं। बप्पा का आशीर्वाद पाने के लिए कोई जहां पूरे 10 दिनों तक उनकी सेवा कर रहा है। तो कुछ लोग उन्हें दो या तीन दिनों के लिए घरों में स्थापित करते हैं। शास्त्रों के अनुसार गणेश महोत्सव के दौरान सिंदूर से गजानन का श्रृंगार करना बहुत शुभ होता है। इसके कुछ उपाय करने से आपकी किस्मत भी संवर सकती है।

1.हिंदू धर्म में गणेश जी को सिन्दूर चढ़ाने के पीछे कई मान्यताएं हैं। यह मंगल एवं शांति का प्रतीक होता है। गणेश जी को इसे अर्पण करने से घर में सुख-समृद्धि आती हैं

2.बुरी नजर से बचाव के लिए गणेश चतुर्थी के मौके पर लाल रंग का सिंदूर चढ़ाएं। इससे गणेश जी की आप पर कृपा होगी।

3.शिवपुराण के अनुसार हाथी का मस्तक गणेश जी को लगाते समय सिंदूर का लेप लगाया गया था। ऐसे में गजानन को सिंदूर अर्पण करने से मुसीबतों से बचाव होता है।

4.पौराणिक धर्म ग्रंथों के अनुसार गणेश जी ने सिन्दूर नामक दैत्य का वध किया था और उसके खून को अपने शरीर पर लगाया था। तब से उन्हें सिन्दूरवदन कहा जाने लगा। गणेश जी को सिंदूर अर्पण करने से पराक्रम की वृद्धि होती है।

5.गणेश जी को सिन्दूर चढाने से बुरी शक्तियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इससे नकारात्मक शक्तियों से बचाव होता है।

6.गणेश जी को दूर्वा समेत लाल सिंदूर चढ़ाने से अटके हुए काम बन जाते हैं। इससे व्यक्ति की तरक्की भी होती है।

8.सफलता पाने के लिए हल्दी और लाल सिंदूर को मिलाकर गणेश जी को लगाएं। ऐसा करने से आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी।

9.गणपति जी को सिंदूर चढ़ाते समय सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्। शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्।। मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है।

10.अगर किसी का बुध ग्रह खराब है तो उन्हें गणेश चतुर्थी पर मंदिर में सिंदूर का दान करना चाहिए।