17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना एक्सरसाइज किए बना सकते हैं धाकड़ बॉडी, जिम जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे बिना एक्सरसाइज किए हुए मनचाही बॉडी बना सकते हैं।

3 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Aug 07, 2018

health and workout

अक्सर लोग अपनी बॉडी को लेकर काफी परेशान रहते जिसकी वजह से वो महंगे जिम में एडमिशन करवाते हैं और हर रोज 3 से 4 घंटे तक पसीना बहाते हैं, इन सबके बावजूद भी लोगों को मनचाही बॉडी नहीं मिलती है। इन सब में काफी समय और पैसा बर्बाद हो जाता है और इसके बाद भी बॉडी नहीं बन पाती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप घर बैठे बिना एक्सरसाइज किए हुए मनचाही बॉडी बना सकते हैं। घर बैठे बॉडी बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि रात को जल्दी सोएं और सुबह जल्दी जाए जागें, ऐसा करने से पूरा दिन हमारे शरीर में ताजगी बनी रहती है और हम अपने सभी कामों को फुर्ती के साथ अंजाम दे सकते हैं।  

fit body

सुबह उठने के बाद कभी भी चाय या कॉफ़ी ना पिएं ऐसा करने से आपका डाइजेशन प्रभावित होता है और आपके शरीर में फैट बनने के चांस बढ़ जाते हैं।  

fitness

सुबह उठने के बाद सबसे पहले हम सभी को एक से दो ग्लास पानी पीना चाहिए, दरअसल सुबह पानी पीना हमारे शरीर को फिट रखने में बेहद मददगार साबित होता है।  

health

रात को देर से खाना खाना आपके शरीर में मोटापा बढ़ने की एक बड़ी वजह है। दरअसल जब हम रात को देर से खाना खाते हैं तो उस वक्त तक हमारा डाइजेशन सिस्टम काफी स्लो हो चुका होता है। ऐसे में अगर आप खाना खाते हैं तो ये पचता नहीं है और आपका शरीर मोटा होने लगता है। इसलिए कभी भी रात को देर से खाना नहीं खाना चाहिए।  

exercise

कई लोगों को रात में नरम और मुलायम बिस्तर पर सोने की आदत होती है लेकिन लोग ये नहीं जानते हैं कि इस तरह के बिस्तर से शरीर की गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है। इसलिए आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि आप जमीन पर सोएं या फिर पतले बिस्तर पर सोएं।  

no exercise

जो लोग थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पीते रहते हैं उनका शरीर बिल्कुल फिट रहता है। पानी पीते रहने से शरीर हाइड्रेट रहता है और पाचन क्रिया भी तेज होती है जिसे मोटापा शरीर से दूर रहता है।  

without gym

अगर आप अपनी शरीर से चर्बी को दूर रखना चाहते हैं तो दिन में दो से तीन भारत चाय या कॉफ़ी का सेवन जरूर करें, दरअसल ब्लैक कॉफ़ी पीने से मोटापा शरीर से दूर रहता है।  

solid body

जिन लोगों को ज्यादा मीठा खाने की आदत होती है वो भी फैट का शिकार हो जाते हैं ऐसे में अगर आप मिठाई खाए बगैर नहीं रह सकते तो कोशिश करें कि दिन में एक बार ही मीठे का सेवन करें।  

body building

घूमने फिरने के लिए अगर आप बाइक या कार का इस्तेमाल करते हैं तो आज ही ऐसा करना बंद कर दें क्योंकि ऐसा करने से आप अनफिट हो सकते हैं।  

body

अगर आप अफोर्ड कर सकते हैं, आप सप्ताह में एक दिन साउना बात जरूर लें, दरअसल साउना बाथ आपके शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है और आपके शरीर में चर्बी जमा नहीं होने देती है।