15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिचके गालों से गिर रहा आत्म विश्वास तो अपनाएं ये 10 तरीके

खाने में कार्बोहाइड्रेट वाली चीजों को करें शामिल

3 min read
Google source verification
thinner cheeks

कई लोगों का शरीर तो हेल्दी होता है, लेकिन उनके गाल बहुत पिचके हुए होते हैं। वहीं कुछ लोग पतले होने की वजह से इस समस्या से परेशान होते हैं। इससे लोगों का आत्म विश्वास गिरता है। साथ ही उन्हें लोगों के समाने भी शर्मिंदा होना पड़ता है। अगर आप भी इन्हीं में से एक है तो अपनाएं ये 10 तरीकें, जिन्हें अपनाते ही आपके गाल भर जाएंगे।

thinner cheeks

पतले गालों को भरने का सबसे अच्छा तरीका है ब्लो एक्सरसाइज। इसमें मुंह में हवा भरके फुलाना होता है। इस अवस्था में व्यक्ति को 30 सेकंड तक रहना होगा। इसके बाद हवा रिलीज करनी होगी। ये प्रक्रिया कम से कम पांच बार करें।

thinner cheeks

गालों को भरने के लिए आप एक दूसरी एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसमें आपको एक जगह बैठकर अपने मुंह को अपनी लिमिट के अनुसार खोलना होगा। इसके बाद दोनों हाथों की अंगुलियों से मुंह को खींचना होगा। ये प्रक्रिया चार से पांच बार करें।

thinner cheeks

पतले गालों को मोटा बनाने के लिए कच्चे सेब को पीसकर इसका पेस्ट अपने गालों पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक रखें। इसके बाद इसे धो दें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से स्किन की टाइटनेस बढ़ेगी और गाल भरेंगे।

thinner cheeks

जो लोग पतले होने की वजह से पिचके गालों की समस्या से परेशान होते हैं, उन्हें अपने भोजन में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बढ़ानी होगी। इसके लिए उन्हें आलू, चावल, शकरकंद आदि खाद पदार्थ खाने होंगे।

thinner cheeks

गालों को भरने के लिए आॅयल पुलिंग भी एक बेहतर तरीका है। इसमें आपको सुबह उठने के बाद बासी मुंह जैतून एवं तिल का तेल एक चम्मच भरकर मुंह चलाना होगा। बीच—बीच में आप तेल को मुंह में भरकर फुला लें। ऐसा दो सप्ताह तक करने से फर्क दिखने लगेगा।

thinner cheeks

गालों में चिकोटी काटने से भी गाल फूल जाएंगे। आप रोज सात से आठ बार अपने गालों में हल्की चिकोटी काटे। इसके बाद धीरे—धीरे फेस की मसाज करें। इससे गाल भरने लगेंगे।

thinner cheeks

गालों को भरने के लिए रोज पांच से सात मिनट तक मालिश करें। इसके लिए आप बादाम, जैतून एवं नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। मसाज से पहले तेल को हल्का गुनगुना कर प्रयोग करें तो ज्यादा लाभ होगा।

thinner cheeks

पिचके गालों की समस्या का कारण शरीर में न्यूट्रीशन्स की कमी का होना हो सकता है। इसलिए व्यक्ति को खाने में विटामिन्स ज्यादा लेने चाहिए। इसके अलावा उसे रोज एक गिलास दूध सोने से पहले पीना चाहिए।

thinner cheeks

पर्याप्त नींद न लेने एवं धूम्रपान करने की वजह से भी कई लोगों के गाल पतले हो जाते हैं। इसे ठीक करने के लिए आठ घंटे की नींद लें और इन मादक पदार्थों से दूर रहें।