
कई लोग बहुत मेहनत करते हैं, इसके बावजूद उन्हें मनचाही सफलता नहीं मिल पाती है। इसकी वजह कुंडली में मौजूद शनि दोष हो सकता है। ऐसे में व्यक्ति को धन हानि भी हो सकती है। इस संकट से उबरने के लिए काली हल्दी का टोटका बहुत असरदार है।

काली हल्दी को तंत्र विद्या एवं ज्योतिषशास्त्र में बहुत अहम माना गया है। ज्योतिषविदों के मुताबिक जिन लोगों की कुंडली में शनि उचित स्थिति में नहीं होता है, ऐसे में उसके नकारात्मक प्रभाव को खत्म करने के लिए व्यक्ति को अपने मस्तक पर काली हल्दी का तिलक लगाना चाहिए। ये काम शुक्ल पक्ष से शुरू किया जाए तो ज्यादा बेहतर होता है।

अगर आपको बार—बार चोट लग रही हो या दुर्घटना का शिकार हो रहे हो तो इसे शनि का प्रकोप माना जाता है। शनि ग्रह को शांत करने के लिए काली हल्दी की तीन व पांच गाठों को लेकर व्यक्ति के सिर पर से सात बार घुमाएं। अब इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से शनि का नकारात्मक प्रभाव टल जाएगा।

कई लोगों का संबंध शादी के बाद अपने पार्टनर से अच्छा नहीं रहता है। आए दिन कलह होती रहती है। इससे बचने के लिए गुरुवार के लिए पीले वस्त्र में एक हल्दी की गांठ रख लें, अब ऊॅ रत्यै कामदेवायः नमः मंत्र की कम से कम एक माला का जाप करें। इसके बाद शाम के समय बेसन से बनी हुई चीजें अपने पार्टनर को खिलाएं। ऐसा करने से आपके रिश्ते में आई कड़वाहट दूर हो जाएगी।

अगर आपका धन अनावश्यक रूप से खर्च हो रहा है, आपके लाख कोशिशों के बावजूद रुपए नहीं टिक रहे हैं तो आप हल्दी का टोटका आजमा सकते हैं। इसके तहत आपको हल्दी की माला को गणेश जी के पास रखना होगा और रोज गणपति जी के मंत्र का जप करना होगा। ऐसा नियमित रूप से करने पर गणेश जी प्रसन्न होंगे, जिसके फलस्वरूप आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।

यदि चाहकर भी घर में तरक्की नहीं हो रही है तो गणेश चतुर्थी के दिन हल्दी की गांठ को पीले रूमाल में चावल, नारियल, सुपारी एवं पैसों को को रखकर इसे घर की तिजोरी में रख दें। इससे लक्ष्मी जी का घर में आगमन होता है और घर में हमेशा धन—धान्य बना रहता है।

अगर आपकी शादी में देरी हो रही है तो शुक्ल पक्ष के गुरूवार को सुबह स्नान के बाद सात पीली वस्तुओं को एक कपड़े में बांधकर रखें। अब अपने इष्ट देव का स्मरण करते हुए इसे घर में किसी ऐसे स्थान पर रख दें, जिसे कोई देख न सके। ऐसा करने पर जल्द ही आपकी शादी हो जाएगी। मगर ध्यान रखें कि शादी के बाद इन सभी चीजों को किसी नदी में प्रवाहित कर दें।

अगर परिवार का मुख्य सदस्य अचानक घर से चला गया हो या गायब हो गया हो तो उसे वापस लाने के लिए एक कागज में साबुत हरिद्रा और पीपल की जड़ का एक टुकड़ा किसी कुएं, तालाब या ठहरे हुए पानी में चुपचाप डाल दें तो खोया हुआ व्यक्ति घर वापस आ जाता है।

अगर आपका नया मकान बना हो और आप उसे दूसरों की बुरी नजर से बचाना चाहते हैं। साथ ही घर में खुशहाली बनाएं रखने के लिए चांदी के नाग-नागिन, चांदी का पतरा, 5 छोटी सुपारी, 7 साबुत हल्दी की गांठें लेकर तांबें के लोटे में पानी डालकर सब चीजें रख दें। अब इसे ढक कर मकान के पश्चिम कोने में रख दें। ऐसा करने से घर का महौल अच्छा रहता है।

अगर आपको जल्द अमीर बनाना हो एवं चाहते हैं कि आपकी तिजोरी हमेशा रुपयों से भरी रहे तो आप गुरुवार के दिन हल्दी की सात साबुत गांठों को बृहस्पति भगवान के पास रख दें। अब पूजन करने के बाद इन पर गंगाजल छिड़के। इसके बाद इन्हें किसी पीले रुमाल व कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।