14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धन की चौगुनी वृद्धि के लिए घर की इन दिशाओं में लगाए भगवान की तस्वीर, जल्द होगा फायदा

इन तस्वीरों को दिशा के अनुरूप लगाने से फायदा मिलता है। आपकी किस्मत में इसका बदलाव जल्दी आता है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Sharma

Mar 11, 2019

धन की चौगुनी वृद्धि के लिए घर की इन दिशाओं में लगाए भगवान की तस्वीर, जल्द होगा फायदा

धन की चौगुनी वृद्धि के लिए घर की इन दिशाओं में लगाए भगवान की तस्वीर, जल्द होगा फायदा

नई दिल्ली। दुनिया का हर आदमी अमीर बनना चाहता है वह चाहता है कि उसकी जिंदगी हर तरह की सुख-सुविधाओं से भरी रहे और कोई भी समस्या उसे परेशान ना करें। जीवन की समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए आप अपने घर में ही भगवान की तस्वीरें विभिन्न दिशाओं में लगाकर फायदा उठा सकते हैं। घर की कुछ खास दिशाओं में भगवान के चित्र लगाने से आपके घर में चौगुना धन वृद्धि होती है।

1.घर की उत्तर दिशा में भगवान विष्णु की तस्वीर लगानी चाहिए कहते है ऐसा करने से आपके घर में धन-धान्य के भंडार हमेशा भरे रहते हैं।

2.उत्तर दिशा में भगवान विष्णु की तस्वीर आपके लिए गुड लक लाती है इससे खूब पैसा बरसता है और धन वृद्धि का मार्ग खुलता है।

3.तिजोरी या अलमारी को घर की दक्षिण दिशा में रखें और इसी दिशा में ही धन की देवी माता लक्ष्मी की आशीर्वाद की मुद्रा वाली तस्वीर लगाएं।

4.ऐसा करने से आपका घर हमेशा धन-संपत्ति और खुशहाली से भरा रहेगा और आपकी किस्मत के बंद दरवाज़े खुल जाएंगे।

5.घर की पश्चिम दिशा में संकट मोचन हनुमान जी का चित्र लगाए चित्र ऐसा हो जिसमे हनुमान जी भगवान राम की सेवा में लीन हों।

यह भी पढ़ें- घर में इन चीज़ो का ध्यान रखना है बेहद जरूरी, सभी समस्याएं होती हैं खत्म

6.इस प्रकार का चित्र पश्चिम दिशा में लगाने से हमेशा आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा बरसती है और आपके शत्रु का विनाश होता है।

7.घर की पूर्व दिशा में शिव परिवार या राम दरबार का चित्र लगाना चाहिए इससे परिवार में एकता और प्यार बढ़ता है साथ ही सामाजिक मान-सम्मान में भी वृद्धि होती है।

8.भगवान लक्ष्मी नारायण का चित्र घर के ड्रॉइंग रूम में लगना चाहिए जिसमें देवी लक्ष्मी भगवान विष्णु की सेवा में लीन हों इस प्रकार की तस्वीर ज़रूर लाभ दिलाती है।

9.पूजा करने के स्थान पर लक्ष्मी जी की ऐसी तस्वीर लगाएँ जिसमें दो हाथी सूंड उठाए नजर आते हैं इस तस्वीर को लगाना शुभ होता है।

10.इस तस्वीर को आप अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं माना जाता है कि इससे पैसा आपकी तरफ चुंबक की तरह खींचा चला आता है।