
नई दिल्ली: बता दें कि जैसे ही बच्चे युवावस्था की और बढ़ते हैं तब उनके शरीर के साथ चेहरे की त्वचा में भी बदलाव आने लगता है ऐसे में उनके चेहरे पर कील मुहासे बढ़ने लगते हैं जो बेहद ही खराब लगते हैं ऐसे में हम आपको आज ऐसे 10 घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको त्वचा को पिंपल्स से बचाएंगे। ऐलोवेरा जेल: ऐलोवेरा जेल आसानी से घरों में मिल जाता है यह ऐलोवेरा की पेड़ में होता है जिसे आप आसानी से निकालकर अपने चेहरे पे लगा सकते हैं और इससे आपको मुहासे नहीं होंगे।

चन्दन: चंदन थोड़ा सा महंगा होता है पर आसानी से इसे मार्केट से खरीदा जा सकता है। बता दें कि अगर आप इसका पाउडर बनाकर इसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं तो इससे आपका चेहरा पिंपल्स से बचा रहेगा।

नींबू: नींबू ना सिर्फ खाने का जायका बढ़ाता है बल्कि अगर इसे चेहरे पर लगाया जाए तो ये आपके चेहरे से कील मुहासों को भी दूर कर देता है।

नीम: नीम के पत्तियों को पानी में उबाल लें और इससे रोजाना चेहरे को धोएं, ऐसा करने से कुछ ही दिन में आपके मुहासे ठीक हो जाएंगे।

मुल्तानी मिट्टी: मुल्तानी मिट्टी को त्वचा के लिए बेहद ही कारगर माना गया है और अगर आप इसे पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं तो आपको कभी मुहासे नहीं होंगे।

आंवला: आंवले के पाउडर को रातभर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसे अपने हाथों से चेहरे पर लगाएं इससे आपको कभी मुहासे नहीं होंगे।

पुदीना: अगर आपके चेहरे पर मुहासों के निशान रह गए हैं तो आप पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बनाकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं, इससे दाग धब्बे गायब हो जाते हैं।

तुलसी: तुलसी के पत्तों को पेस्ट बनाकर इसे नींबू के रस में मिलाकर लगाने से चेहरे के मुहासे दूर हो जाते हैं।

भाप: आप हर रोज चेहरे पर भाप लें इससे आपके चेहरे पर कभी भी पिंपल्स नहीं बनेंगे।

कपूर और नारियल का तेल: नारियल के तेल में हर रोज चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग धब्बे दूर होते हैं।