21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर बच्चे को है हकलाने या तुतलाने की आदत तो आज से ही खिलाएं ये 10 चीजें

बच्चे की तुतलाने की आदत को छुड़ाने के लिए अदरक समेत ये घरेलू नुस्खे कारगर साबित होते हैं  

2 min read
Google source verification
speaking problems

अगर बच्चे को है हकलाने या तुतलाने की आदत तो आज से ही खिलाएं ये 10 चीजें

नई दिल्ली। कई बच्चों को जन्म से ही हकलाने या तुतलाने की बीमारी होती है। वो शब्दों को साफ तरीके से नहीं बोल पाते हैं। ऐसे में दवाइयों की जगह कुछ घरेलू नुस्खे कारगर साबित हो सकते हैं। तो क्या हैं वो चीजें आइए जानते हैं।

1.आयुर्वेद के मुताबिक आंवला इस बीमारी को दूर करने का बेहतर तरीका है। इसमें मौजूद विटामिन सी जीभ की मोटाई को कम करने का काम करता है। इसलिए बच्चे को आंवले के टुकड़े करके उन्हें चूसने को दें। इससे तुतलाना एवं हकलाना बंद हो जाएगा।

2.रोजाना सुबह खाली पेट 10 बादाम और 10 काली मिर्च के दाने को मिश्री के साथ पीस कर बच्चे को खिलाने से तुतलाने की समस्या दूर हो जाएगी।

3.सोने से पहले एक गिलास दूध में छुहारे को उबालकर बच्चे को पिलाने से भी आवाज साफ होती है। इससे बच्चे की हकलाने की आदत ठीक हो जाती है।

4.अगर आपका बच्चा तुतलाता है तो उसे रोजाना सुबह थोड़ा-सा देसी घी चटाएं। इससे जीभ का मूवमेंट बढ़ेगा। हालांकि ये काम करने के एक घंटे तक बच्चे को कुछ और न खिलाएं।

5.दालचीनी का टुकड़ा बच्चे को चूसने दें। ऐसा रोजाना करीब दस मिनट तक करें। इससे हकलाने एवं तुतलाने की बीमारी ठीक हो जाएगी।

6.तेज पत्ते को जीभ के नीचे रखने से तुतलाना ठीक हो जाता है। इससे गले की खराश भी दूर होती है।

7.1 गिलास पानी में 5 ग्राम सौंफ़ को कूटकर उबाल लें। अब इस पानी को आधा होने तक खौलाएं। इसके बाद इसे हल्का ठंडा करके इसमें 50 ग्राम मिश्री और 250 ग्राम गाय का दूध मिलाकर बच्चे को पिलाएं। इससे तुतलाना बंद हो जाएगा।

8.कई बार दिमाग के कमजोर होने की वजह से भी बच्चे हकलाने लगते हैं। इसे ठीक करने के लिए ब्राम्ही का तेल उपयोगी होता है। इसके लिए तेल को थोड़ा गर्म करके इससे बच्चे के सिर की मालिश करें।

9.शहद के साथ अदरक मिला के बच्चे को चटाने से भी तुतलाना ठीक होता है। ये जीभ को पतला बनाने का काम करता है।

10.रोजाना बच्चे को थोड़ी मिश्री खाने को दें। इससे भी जुबां साफ हो जाती है। जिससे बच्चा स्पष्ट बोलने लगता है।