16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काले तिल के इस चमत्कारी उपाय से गरीबी हो जाएगी चुटकियों में दूर

शादी में आ रही रुकावट एवं धन—सम्पत्ति के अनावश्यक व्यय पर लगेगी रोक

3 min read
Google source verification
kala til

अगर आप आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं और लाख कोशिशों के बावजूद आप इससे छुटकारा नहीं हासिल कर पा रहे हैं तो आज ही काले तिल का ये उपाय अपनाइए। इससे रुपए—पैसों से संबंधित सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी। इसके अलावा इससे तरक्की के रास्ते भी खुलेंगे।

kala til

कई बार शनि की साढ़े साती की वजह लोगों को कर्ज एवं आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। इससे बचने के लिए शनिवार के दिन काले तिल एवं काली उड़द की दाल को किसी काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान कर देना चाहिए। इससे पैसों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती है।

kala til

अगर आप की कुंडली में राहु—केतु अशुभ स्थिति में है और इससे तरक्की में अड़चने आ रहीं है तो भी काले तिल का उपाय बहुत असरदार साबित होता है। इसके लिए आपको शनिवार को काले तिल का दान करना चाहिए। आप चाहे तो किसी काले कुत्ते को तिल से बना व्यंजन भी खिला सकते हैं।

kala til

यदि आप या आपके परिवार में कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार चल रहा है तो हर शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करें। इससे बुरा समय टलता है और व्यक्ति का दुर्भाग्य कम होता है। शिवलिंग पर काला तिल चढ़ाते समय दूध का भी प्रयोग करें।

kala til

यदि आपकी कुंडली में कालसर्प, पितृ दोष एवं शनि की दशा है तो आपको काले तिल का उपाय अपनाना चाहिए। इसके लिए आपको शनिवार को सरसो के तेल में काले तिल डालकर अपनी छाया उसमें देखें। अब इसे किसी मंदिर में व पीपल के पेड़ के नीचे रख दें। इससे दोष दूर हो जाएंगे।

kala til

कई लोगों के नया काम शुरू करने एवं व्यापार में दिक्कतें आती रहती है। इसे दूर करने के लिए हर रोज एक लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें काले तिल डालकर शिव जी को अर्पित करें। इस दौरान ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करते रहें।

kala til

अगर आपके जीवन साथी के साथ आपकी अनबन हो रही है, इससे आपका रिश्ता खतरे में पड़ता हुआ दिखे तो आप पूजा के दौरान भगवान को फूलों के साथ काले तिल भी अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और आपके शादीशुदा जीवन में खुशहाली आती है।

kala til

जब किसी व्यक्ति के जीवन में बुरा समय आता है तो उसके प्रत्येक कार्य अटकते हैं। उसे रोग घेर लेते हैं और धन—संपत्ति का भी नुकसान होता है। इस संकट से उबरने के लिए प्रत्येक शनिवार को पीपल के वृक्ष में काले तिल रख दें। इससे बुरा समय टल जाएगा।

kala til

अगर आपकी शादी नहीं हो रही है, किसी तरह की रुकावट आ रही है तो शिवलिंग पर बिल्व पत्र एवं काले तिल चढ़ाएं। ऐसा करने से शिव जी की आप पर कृपा होती है। इससे आपको गुणी एवं समझदार साथी मिलता है।

kala til

यदि किसी की कुंडली में शनि खराब अवस्था में हों या शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही हो तो किसी पवित्र नदी में हर शनिवार काले तिल प्रवाहित करें। इस उपाय से शनि के दोषों की शांति होती है।