17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर माइग्रेन से परेशान रहते हैं तो ये 10 नुस्खे मिनटों में मिटाएंगे आपका दर्द

कुछ तेलों की महक से ब्रेन के सेल्स हो जाते हैं एक्टिव, जिससे दर्द में आराम मिलता है

3 min read
Google source verification
migraine

ज्यादा देर तक कम्प्यूटर में काम करने, पोषक तत्वों की कमी एवं तनाव आद के चलते लोगों को माइग्रेन की समस्या हो जाती हैं। इसके तहत व्यक्ति के आधे सिर में दर्द होता है। इससे छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको 10 असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे।

migraine

यदि किसी को माइग्रेन की शिकायत है तो उसके लिए पिपरमिंट का तेल बहुत फायदेमंद होता है। इसकी तेज महक रक्त प्रवाह को ठीक करती है। जिससे सिर तक ब्लड का सर्कुलेशन बेहतर होता है। आप इसका थोड़ा—सा तेल लेकर माथे पर मसाज कर सकते हैं। ध्यान रखें कि इसकी मात्रा ज्यादा न हो वरना जलन पड़ सकती है।

migraine

तुलसी का तेल भी माइग्रेन में बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसमें मौजूद औषधीय तत्व मांसपेशियों को राहत देने का काम करते हैं। जिससे बॉडी रिलैक्स होती है और दर्द से राहत मिलती है। आप तुलसी के तेल से सिर की मालिश कर सकते हैं।

migraine

अदरक में एंटी फ्लेमेबल नामक तत्व पाया जाता है, जो दर्द से राहत दिलाता है। इसके प्रयोग के लिए अदरक के एक छोटे टुकड़े को धोकर एक चौथाई गिलास पानी में उबाल लें। अब पानी के कम हो जाने पर इसे ठंडा कर लें। इसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर पीने से दर्द कम होता है।

migraine

कॉफी में कैफीन पाया जाता है जो माइग्रेन के दर्द से तुरंत छुटकारा दिलाता है। ये दर्द की वजह बनने वाले एडेनोसाइन के प्रभाव को कम करने का काम करता है। हालांकि इसे जरूरत के मुताबिक ही पीना चाहिए, इसकी ज्यादा मात्रा नुकसान पहुंचा सकती है।

migraine

धनिया भी माइग्रेन के दर्द में राहत दिलाने का काम करता है। सूखी धनिया को चबाने से दर्द में आराम मिलता है। इसके अलावा धनिया की चाय भी फायदेमंद होती है। इसे बनाने के लिए एक चम्मच सूखी धनिया को एक गिलास पानी में उबालें। जब पानी एक चौथाई रह जाए तब इसे हल्का ठंडाकर छान के पी लें।

migraine

माइग्रेन के दर्द को दूर करने में लैवेंडर आॅयल भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके प्रयोग के लिए एक बाउल पानी में कुछ बूंदे लैवेंडर आॅयल की डालने के बाद इसे सूंघने से ब्रेन के सेल्स एक्टिव हो जाते हैं। जिससे मस्तिष्क को अच्छा महसूस होता है और दर्द कम हो जाता है।

migraine

देसी घी हर बीमारी का इलाज हैं। इसलिए माइग्रेन के दर्द को कम करने में भी ये असरदार साबित होता है। रोजाना दिन में दो बार देसी घी की दो बूंदे नाक में डालने से लाभ होता है। इससे दर्द कम होने के साथ बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है।

migraine

नींबू के छिलके को पीसकर इसे सिर पर लगाने से दर्द में आराम मिलता है। इसकी खुशबू दिमाग को अच्छा फील कराता है। ये ब्रेन सेल्स को एक्टिवेट करने का काम करता है।

migraine

सेब में क्वरसिटिन नामक तत्व पाया जाता है। यह हमारी कोशिकाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होता है। माइग्रेन के दर्द से छुटकारा पाने के लिए रोज सुबह खाली पेट सेब खाने से लाभ होता है।