13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपने में दिखें ये 10 चीजें तो जल्द ही चमकने वाली है आपकी किस्मत

घर में खुशहाली और सम्पन्नता आती है, इससे मां लक्ष्मी का घर में वास होता है

3 min read
Google source verification
dreams

सोते समय अक्सर लोगों को सपने दिखा करते हैं। इनमें कुछ अच्छे तो कुछ बुरे सपने होते हैं। लोग इन सपनों को देख अगले दिन इन्हें भूल जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है है ये सपने भी आपकी जिंदगी में होने वाले बदलाव की ओर इशारा करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 10 शुभ संकेतों के बारे में बताएंगे जिससे आपकी किस्मत चमक जाएगी।

dreams

अगर आपने सपने में किसी सांप को एक गठरी या पोटली पर कुंडली मारकर बैठे देखा है तो इसे शुभ संकेत समझें। क्योंकि सांप का इस तरह से बैठना धन की हिफाजत करना माना जाता है और ख्वाब में ये देखना मतलब आपको बहुत जल्द धन प्राप्त होने वाला है।

dreams

अगर आपने सपने में कोई घर, बिल्डिंग या मकान देखा है, जो कि अच्छी स्थिति में था तो इसका मतलब यह है कि जल्द ही आपको तरक्की मिलने वाली है। इससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। साथ ही लोग आपको आपके काम के लिए जानेंगे।

dreams

अगर आपने अपने सपने में कुत्ते को चुपचाप बैठे देखा है या उसे आपको प्यार करते हुए देखा है तो यह आपके लिए एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपके जानने वाले बहुत वफादार हैं। वो आपको कभी धोख नहीं देंगे और हर परिस्थिति में आपका साथ निभाएंगे।

dreams

जिन लोगों को सपने में तेज धूप, रौशनी या उगता हुआ सूरज दिखाई देता है तो उन्हें इसे अच्छा संकेत मानना चाहिए। क्योंकि सूर्य तेज का प्रतीक होता है, जो व्यक्ति को सम्मान दिलाता है। इसलिए सपने में सूर्य को देखना व्यक्ति का रुतबा बढ़ाता है। इससे आपको नौकरी में प्रमोशन और बिजनेस में तरक्की मिल सकती है।

dreams

अगर किसी व्यक्ति को सपने में गुलाब का फूल दिखे तो इसे भी शुभ संकेत समझना चाहिए कयोंकि जिस तरह गुलाब का पुष्प महकता हुआ होता है इसी तरह ये शुभ फलदायी होता है। इसका स्वप्न देखने से आपकी बहुप्रतिक्षित मनोकामना पूर्ण होगी।

dreams

अगर कोई व्यक्ति खुद को सपने में गरीबी में जीते हुए और फटेहाल हालत में देखें तो इससे निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि ये एक शुभ संकेत है। इसका मतलब यह है कि आपको धन मिलने वाला है।

dreams

यदि कोई व्यक्ति सपने में छ‌िपकली द‌ेखें तो इसे भी अच्छा माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा होने पर घर में मां लक्ष्मी का वास होता है। इससे व्यक्ति को धन—दौलत और पैतृक सम्पत्ति प्राप्त होती है।

dreams

अगर किसी को सपने में तोता द‌िखाई देता है तो यह भी एक अच्छा संकेत माना जाता है। जिस तरह से तोता बोलने से मधुर ध्वनि उत्पन्न होती है उसी तरह सपने में तोता देखने से घर में खुशहाली आती है। परिवार के सदस्यों में सौहार्द बना रहता है। इससे धन की भी प्राप्ति होती है।

dreams

कई बार कुछ लोग खुद को कब्र‌िस्तान में खडा देखते हैं, ये सपना देखते ही लोग चौंक जाते हैं। उन्हें डर का एहसास होता है, लेकिन हकीकत में ये एक शुभ संकेत है। माना जाता है इससे व्यक्ति को मान—सम्मान की प्राप्ति होगी।