19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर जलाएं इस तेल का दीपक, मां लक्ष्मी जमकर करेंगी पैसों की बारिश

इस तेल का दीया जलाना कई मायनों में फ़ायदेमंद है। रोज़ाना चाहे किसी भी तेल का दीया जलाएं लेकिन दिवाली पूजन के समय इस तेल का 1 दीपक जलाकर आप कई कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 01, 2018

diwali pooja

दिवाली पर जलाएं इस तेल का दीपक, मां लक्ष्मी जमकर करेंगी पैसों की बारिश

वैसे तो आप रोज़ाना की पूजा में घी या सरसों के तेल का दीपक जलाते हैं और दिवाली पूजन के समय भी यही करते हैं लेकिन जिस तेल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं दिवाली पर उसका दीया जलाने का विशेष महत्व है। इस तेल का दीया जलाना कई मायनों में फ़ायदेमंद है। रोज़ाना चाहे किसी भी तेल का दीया जलाएं लेकिन दिवाली पूजन के समय इस तेल का 1 दीपक जलाकर आप कई कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इस तेल की विशेषताएं और इससे जुड़ी 10 बातें।

1.वैसे तो दिवाली के दिन मिट्टी के दियों का विशेष महत्व है और मिट्टी के दीये घी व सरसों का तेल डालकर जलाए जाते हैं।

2.दिवाली पर जिस तेल का दिया जलाने की हम बात कर रहे हैं वह अलसी के तेल का दिया है जिसे दिवाली के दिन जलाने का विशेष महत्व है। इस तेल को (Flex seed oil) या लीन सीड ऑयल भी कहते हैं।

3.कहा जाता है कि अलसी के तेल का दीपक जलाने से आपके ऊपर राहु और केतु की अशुभ दृष्टि शांत होती है और इसके प्रभाव को कम करने में सहायता मिलती है।

4.अलसी के तेल का दीपक दिवाली के दिन जलाने से इसके उत्तम परिणाम बहुत ही जल्द नजर आने शुरू हो जाते हैं।

5.अलसी के तेल का दीपक दिवाली पर जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सभी प्रकार की आर्थिक तंगी दूर करती है और खुले मन से पैसों की बारिश करती हैं।

6.अगर दिवाली के दिन आटे के दीये में अलसी का तेल डालकर दीया जलाया जाए तो इससे बढ़िया बात कोई नहीं हो सकती है। क्योंकि आटे का दीपक सिद्धी पाने हेतु उत्तम माना जाता है।

7.याद रखें दिवाली के दिन 4 मुखी दीपक में अलसी के तेल का दीया जलाने से हनुमान जी की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहती है।

8. अलसी के बीज सेहत के लिहाज से भी काफी अच्छे माने जाते हैं और इसके बीज का सेवन शरीर को स्वस्थ बनाता है।

9. अगर आप रोज रात को सोते समय एक चमम्च अलसी के बीज को दूध के साथ लेते हैं तो कभी आपको हृदय संबंधि बीमारियां नहीं हो सकती।

10. अलसी कई मायनों में असरकारक है और इसे कई कामों में इस्तेमाल होती है।