18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हफ्ते के इस दिन होते हैं सबसे ज्यादा हार्ट अटैक, जानें दिल ये जुड़ी ये खास बातें

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लेकर बॉलीवुड के गानों तक हर जगह दिल अपनी एक खास जगह रखता है। दिल से जुड़ी ये बातें वाकई में बेहद मजेदार है।

3 min read
Google source verification
Heart

मानव शरीर का प्रत्येक अंग अपने आप में खास है। हर अंग के अपने—अपने कार्य होते हैं लेकिन बात यदि दिल की हो तो ये और खास बन जाता है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लेकर बॉलीवुड के गानों तक हर जगह दिल अपनी एक खास जगह रखता है। आज हम इसी दिल से जुड़े कुछ खास और रोचक तथ्यों का खुलासा आपके सामने करने जा रहे हैं।  

Heart

जब भी इंसान के हृदय में कोई पीड़ा होती है या फिर दिल से जुड़ी कोई अहम बात उसे कहनी होती है तो वो छाती की बांयी ओर हाथ रख देता है लेकिन आपको बता दें कि दिल छाती के बांयी ओर नहीं बल्कि बिल्कुल बीच में होता है।  

Heart

हर रोज दिल इतनी मात्रा में एनर्जी पैदा करता है जिससे एक ट्रक को करीब 32 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।  

Heart

प्रेग्नेंसी के चार हफ्ते के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे का दिल धड़कने लगता है।  

Heart

चौथा तथ्य सबसे रोचक है। एक रिसर्च में इस बात का खुलासा किया था कि आप जिस प्रकार का गाना सुन रहे हैं आपके दिल की धड़कन उसी तरह बदल जाती है।  

Heart

एक इंसान के पूरे जीवनकाल में उसका दिल 16 करोड़ लीटर खून पंप करता है यानि कि ये 45 साल तक एक नल के खुले रखने के बराबर है।  

Heart

बता दें पुरूषों की तुलना में महिलाओं का दिल ज्यादा तेजी से धड़कता है।  

Heart

एक रिसर्च के अनुसार ज्यादातर हार्ट अटैक सोमवार के दिन सुबह करीब 8—9 बजे के बीच आती है।  

Heart

दिल से जो धक—धक की आवाज आती है वो दिल में मौजुद चार वॉल्भ के खुलने और बंद होने की आवाज है।  

Heart

पुरूषों के दिल का वजन 300 से 350 ग्राम होता है जबकि महिलाओं के दिल का वजन 250 से 300 ग्राम के बीच होता है।  

Heart

दिल को यदि शरीर से बाहर निकालकर पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन दिया जाए तो वो बाहर भी धड़केगा।