
मानव शरीर का प्रत्येक अंग अपने आप में खास है। हर अंग के अपने—अपने कार्य होते हैं लेकिन बात यदि दिल की हो तो ये और खास बन जाता है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से लेकर बॉलीवुड के गानों तक हर जगह दिल अपनी एक खास जगह रखता है। आज हम इसी दिल से जुड़े कुछ खास और रोचक तथ्यों का खुलासा आपके सामने करने जा रहे हैं।

जब भी इंसान के हृदय में कोई पीड़ा होती है या फिर दिल से जुड़ी कोई अहम बात उसे कहनी होती है तो वो छाती की बांयी ओर हाथ रख देता है लेकिन आपको बता दें कि दिल छाती के बांयी ओर नहीं बल्कि बिल्कुल बीच में होता है।

हर रोज दिल इतनी मात्रा में एनर्जी पैदा करता है जिससे एक ट्रक को करीब 32 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

प्रेग्नेंसी के चार हफ्ते के बाद गर्भ में पल रहे बच्चे का दिल धड़कने लगता है।

चौथा तथ्य सबसे रोचक है। एक रिसर्च में इस बात का खुलासा किया था कि आप जिस प्रकार का गाना सुन रहे हैं आपके दिल की धड़कन उसी तरह बदल जाती है।

एक इंसान के पूरे जीवनकाल में उसका दिल 16 करोड़ लीटर खून पंप करता है यानि कि ये 45 साल तक एक नल के खुले रखने के बराबर है।

बता दें पुरूषों की तुलना में महिलाओं का दिल ज्यादा तेजी से धड़कता है।

एक रिसर्च के अनुसार ज्यादातर हार्ट अटैक सोमवार के दिन सुबह करीब 8—9 बजे के बीच आती है।

दिल से जो धक—धक की आवाज आती है वो दिल में मौजुद चार वॉल्भ के खुलने और बंद होने की आवाज है।

पुरूषों के दिल का वजन 300 से 350 ग्राम होता है जबकि महिलाओं के दिल का वजन 250 से 300 ग्राम के बीच होता है।

दिल को यदि शरीर से बाहर निकालकर पर्याप्त मात्रा में आॅक्सीजन दिया जाए तो वो बाहर भी धड़केगा।