23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में तकिये के नीचे रखकर सो जाएं हरी इलायची, मिलेगा प्रमोशन

धन प्राप्ति से लेकर सफलता पाने के लिए हरी इलायची का टोटका बहुत कारगर साबित होता है, इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

2 min read
Google source verification
green cardamom

रात में तकिये के नीचे रखकर सो जाएं हरी इलायची, मिलेगा प्रमोशन

नई दिल्ली। यूं तो हरी इलायची खाने का स्वाद बढ़ाने के काम आती है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके टोटके भी बहुत असरदार साबित होेते हैं। ये मां लक्ष्मी की प्रिय वस्तु है। इसलिए इसके इस्तेमाल से रुपए-पैसों समेत नौकरी आदि की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है।

1.अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो हमेशा अपने साथ पांच इलायची रखें। इससे मां लक्ष्मी की आप पर कृपा रहेगी।

2.दरिद्रता से छुटकारा पाना चाहते हैं तो तो शुक्रवार के दिन किसी गरीब या किन्नर को एक रुपए का सिक्का दे दें। इससे नकारात्मकता खत्म होगी।

3.अगर आप किसी जरूरी काम के लिए जा रहे हैं तो अपने दाहिने हाथ में श्रीयंत्र पकड़े और अपने बाएं हाथ में पांच इलायची। अब यंत्र को पूजा स्थान पर रख दें और इलायची को मुंह में रखकर घर से बाहर निकलें। इससे आपको निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी।

4.जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता हैं उन्हें इलायची वाला दूध दें। इसे पीने से एकाग्रशक्ति बढ़ जाएगी।

5.जो लोग नौकरी में प्रमोशन चाहते हैं उन्हें हरे रंग के कपड़े में पांच इलायची बांधकर तकिये के नीचे रखना चाहिए। अब अगली सुबह इसे किसी मंदिर में रख आएं, इससे आपका काम बन जाएगा।

6.मनपसंद पार्टनर पाने के लिए पीले कपड़े में पांच इलायची रखकर बृहस्पति देव के पास रख दें। ये प्रक्रिया लगातार पांच गुरुवार करें। इससे आपकी शादी आपके पसंद के लड़के व लड़की से होगी।

7..अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता है तो आप आज के दिन अपने पर्स में पांच इलायची रख लें। अब इसे सस्ताह भर ऐसे ही रहने दें। अब अगले गुरुवार को पुरानी इलायची निकाल कर नई रख लें। वहीं पुरानी इलायची को किसी सुनसान जगह पर फेंक दें। इससे पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहेगा।

8.अगर संतान प्राप्ति में दिक्कत आ रही है तो पीली कौड़ी का उपाय उपयोगी साबित होता है। इसके लिए गुरुवार के दिन पांच कौड़ी लेकर इसे अभिमंत्रित कर लें। अब इसे महिला की कमर पर पीले धागे के साथ बांध दें। ऐसा करने से जल्द ही गोद भर जाएगी।

9.जो लोग सुंदर एवं सुशील पार्टनर चाहते हैं तो उन्हें आज के दिन एक पीले कपड़े में पांच इलायची रखकर किसी गरीब को दान करनी चाहिए। इससे आपका वैवाहिक जीवन भी बेहतर बनेगा।

10.अगर आप धन प्राप्त करना चाहते हैं तो देवी मां के चरणों में पांच छोटी इलायची रखकर देवी मां के मंत्र से उसे अभिमंत्रित कर लें। इसके बाद इसे एक लाल रंग के छोटे कपड़े में बांधकर अपने पर्स में रख लें। इससे आपकी जेब हमेशा रुपयों से भरी रहेगी।