19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल रुमाल में बांधकर टांग दें ये चीज, मां लक्ष्मी की हमेशा बरसेगी कृपा

वास्तु शास्त्र के अनुसार फिटकरी के साथ कुछ अन्य चीजों के प्रयोग से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
dhan prapti ke upay

लाल रुमाल में बांधकर टांग दें ये चीज, मां लक्ष्मी की हमेशा बरसेगी कृपा

नई दिल्ली। बहुत से लोगों को व्यापार में नुकसान होता रहता है, वहीं किसी के पास पैसे नहीं टिकते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो फिटकरी का टोटका बहुत कारगर साबित हो सकता है। तो कैसे करें इसका इस्तेमाल आइए जानते हैं।

1.जिन्हें बिजनेस में नुकसान हो रहा है उन्हें दुकान या फैक्ट्री के मेन गेट पर लाल रुमाल में थोड़ी फिटकरी बांधकर टांग देना चाहिए। ये प्रक्रिया रविवार को किया जाना चाहिए। इससे नजर दोष दूर होगा।

2.जिनके पास रुपए-पैसे नहीं टिकते हैं उन्हें अपने घर के एक कोने में फिटकरी रखनी चाहिए। ये जगह ऐसी हो जहां लोगों की नजर न पड़ें। इससे वास्तु दोष खत्म हो जाएगा।

3.कर्ज से मुक्ति पाने के लिए फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा लें और इस पर थोड़ा सिंदूर छिड़कें। अब एक ताजा पान के पत्ते में इसे लपेटकर लाल धागे या कलावे से बांध दें। पान की इस पोटली को शाम के समय किसी भी पीपल पेड़ के नीचे मिट्टी में दबा दें। इससे ऋण से मुक्ति मिलेगी।

4.अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो आप अपने घर की तिजोरी में 50 ग्राम फिटकरी रख दें, इससे घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास होगा। जिससे धन की वृद्धि होगी।

5.अगर आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाए तो समझे घर में वास्तु दोष है। इससे छुटकारा पाने के लिए बाथरूम में थोड़ी फिटकरी डाल दें। इससे नकारात्मकता दूर होगी और घर में समृद्धता आएगी।

6.अगर घर में बरक्कत नहीं हो रही है तो रोजाना पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ी फिटकरी मिला लें। ऐसा करने से घर से नकारात्मकता खत्म हो जाएगी।

7.अगर किसी के परिवार में लड़ाई-झगड़ा होता रहता तो इसे खत्म करने के लिए सोते समय परिवार के उस सदस्य के बेड के नीचे फिटकरी डालें, जो ज्यादा विवाद करता हो। ऐसा करने से महौल सकारात्मक बनेगा।

9.जो लोग जीवन में सम्मान पाना चाहते हैं और मनचाही नौकरी चाहते हैं तो उन्हें बुधवार के दिन पान के पत्ते में फिटकरी और सिंदूर बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर के नीचे दबा दें। ये काम आप लगातार सात बुधवार को करें तो आपका काम बन जाएगा।

10.दुर्घटनाओं से बचने के लिए आंधाझाड़ा नामक पौधे की जड़ को एक फिटकरी के टुकडे एवं एक कोयले के टुकडे के साथ एक काले वस्त्र में बांधकर पोटली बना लें। अब इसे वाहन के चारों ओर करीब सात बार घुमाएं और किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। ऐसा करने से एक्सिटेंड का खतरा कम हो जाता है।