14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्गा मंदिर में चढ़ा दें ये अनाज, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

अनाज मां अन्नपूर्णा की देन है, इससे देवी देवताओं को प्रसन्न किया जा सकता है। शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मनचाही नौकरी पाने के लिए बुधवार को पूजा करनी चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
dhan prapti ke upay

दुर्गा मंदिर में चढ़ा दें ये अनाज, खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

नई दिल्ली। कई लोग धन प्राप्ति एवं जीवन में तरक्की पाने के लिए काफी कोशिश करते हैं। तब भी कामयाब नहीं हो पाते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक है तो अनाज के कुछ खास उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं। इससे आपके लिए तरक्की के नए रास्ते भी खुलेंगे।

1.जो लोग तरक्की पाना चाहते हैं उन्हें दुर्गा मंदिर में साबुत हरी मूंग चढ़ानी चाहिए। इससे बुध ग्रह मजबूत होता है।

2.हरे अनाज का दान करने से तरक्की के नए रास्ते खुल जाते हैं। इससे जीवन में खुशहाली भी आती है।

3.जो लोग धन प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें शिव जी को कच्चे चावल चढ़ाने चाहिए। इससे घर में बरक्कत होगी।

4.शिवलिंग पर चावल चढ़ाते समय इसे गंगाजल से धो लें और सात बार चढ़ाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का घर में आगमन होगा।

5.जिन लोगों को संतान प्राप्ति में दिक्कतें आ रही हैं उन्हें विष्णु जी को गेहूं चढ़ाने चाहिए। ये उत्तम किस्म के होने चाहिए।

6.विष्णु जी को गेहूं गुरुवार के दिन पीले कपड़े में बांधकर चढ़ाएं। पूजा के बाद इस गेहूं को किसी ब्राम्हण को दान कर दें। इससे आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी।

7.जिन लोगों की शादी में अड़चनें आ रही है उन्हें बृहस्पतिवार को पीली दाल का दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

8.अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही है तो गणेश जी को ज्वार चढ़ाएं। इससे तरक्की के नए रास्ते बनेंगे। इससे आपको मनचाही नौकरी मिलेगी।

9.जो लोग सुख-समृद्धि पाना चाहते हैं उन्हें बुधवार के दिन हरी धनिया का दान करना चाहिए। इससे व्यक्ति के बुद्धि का विकास होगा।

10.जिन लोगों का बिजनेस नहीं चल रहा है उन्हें चावल का दान करना चाहिए। इससे समृद्धता भी आती है।